जयपुर में छात्र की आत्महत्या: नसें काटकर तीसरी मंजिल से कूदा, मौत
Sunday, Jul 27, 2025-02:25 PM (IST)

जयपुर में छात्र की आत्महत्या: नसें काटकर तीसरी मंजिल से कूदा, मौत
जयपुर के हरमाड़ा इलाके में शनिवार रात एक 22 वर्षीय छात्र ने आत्महत्या कर ली। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे रोहन चौधरी ने ब्लेड से अपने हाथ की नसें काटीं और घर की तीसरी मंजिल से कूदकर पड़ोसी की छत पर गिर गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना विवरण:
ASI प्रमोद कुमावत ने बताया कि रोहन चौधरी, रिटायर्ड फौजी शीशराम चौधरी का बेटा था। उसके पिता शनिवार को सीकर के कल्याणपुरा गांव गए हुए थे। रात का खाना खाने के बाद रोहन अपने तीसरी मंजिल पर बने कमरे में चला गया। देर रात उसने ब्लेड से अपने हाथ की नसें काट लीं और करीब 22 फीट ऊंची छत से पड़ोसी की छत पर कूद गया।
पड़ोसी की छत पर मिला शव:
रविवार सुबह करीब 8 बजे पड़ोसी अशोक यादव ने पीछे वाले बंद घर की छत पर रोहन का शव देखा। उसने रोहन की मां को सूचना दी। मंदिर गई मां तुरंत परिवार के साथ वहां पहुंची, लेकिन तब तक रोहन की मौत हो चुकी थी।
कोई सुसाइड नोट नहीं मिला:
पुलिस ने FSL टीम की मदद से सबूत जुटाए लेकिन किसी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। तीसरी मंजिल पर रखी पानी की टंकी के पास मोबाइल और खून से सना ब्लेड मिला।
पुलिस का मानना है कि हाथ की नसें काटने के बाद दर्द असहनीय होने पर उसने छलांग लगाई होगी। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।