जयपुर के रामगंज में दो पक्षों में झड़प, पथराव से मची अफरा-तफरी, 7 हिरासत में
Sunday, Jul 13, 2025-08:43 PM (IST)

जयपुर | राजधानी जयपुर के संवेदनशील रामगंज इलाके के पहाड़गंज मोहल्ले में शनिवार रात दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी ने अचानक झड़प और पथराव का रूप ले लिया। घटना रात करीब 10:30 बजे हुई, जिससे क्षेत्र में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी और तनाव का माहौल बन गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कंट्रोल रूम ने त्वरित एक्शन लेते हुए महज 5 मिनट में पुलिस बल को मौके पर रवाना किया। डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा के अनुसार, “स्थिति पर तत्काल नियंत्रण पा लिया गया, किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। अब क्षेत्र में पूर्ण शांति है।”
पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश देकर स्थिति सामान्य की और रात 1 बजे तक पूरा मामला शांत हो गया।
अब तक की स्थिति:
-
7 लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ जारी
-
रामगंज थाना पुलिस ने इलाके में सघन गश्त शुरू की
-
थानाधिकारी सुभाष यादव ने बताया कि स्थिति सामान्य है
-
आमजन से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की गई है
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में किसी भी अराजक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा और हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
यह घटना भले ही छोटी रही हो, लेकिन यह दर्शाती है कि संवेदनशील क्षेत्रों में छोटी घटनाएं भी बड़े तनाव का रूप ले सकती हैं, जिससे प्रशासन की तत्परता और शांति बनाए रखने की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है।