सीकर-जयपुर रोड पर एटीएम से 32.69 लाख की चोरी, गैस कटर से काटी मशीन, CCTV में कैद हुए बदमाश
Sunday, Jul 13, 2025-08:12 PM (IST)

सीकर | राजस्थान के सीकर जिले में शनिवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जयपुर रोड स्थित शहीद स्मारक के पास स्थित एसबीआई के एटीएम बूथ में चार नकाबपोश बदमाशों ने गैस कटर से एटीएम काटकर ₹32.69 लाख की नकदी चोरी कर ली।
जानकारी के अनुसार, चारों बदमाश एक लग्जरी कार में सवार होकर मौके पर पहुंचे। वारदात को अंजाम देने से पहले उन्होंने एटीएम बूथ के सभी वायर काट दिए, ताकि सुरक्षा अलार्म और CCTV कैमरे बंद हो जाएं। हालांकि पास ही लगे एक अन्य सीसीटीवी कैमरे में यह वारदात आंशिक रूप से कैद हो गई, जिसमें बदमाश रेनकोट पहने और चेहरे ढंके हुए नजर आ रहे हैं।
चोरी की यह वारदात महज 20 से 30 मिनट में अंजाम दी गई। बदमाशों ने गैस कटर की मदद से एटीएम मशीन को काटा और पूरी नकदी निकालकर मौके से फरार हो गए।
कैश मैनेजमेंट कंपनी के मैनेजर ने बताया कि वारदात के वक्त मशीन में ₹32.69 लाख नकद राशि मौजूद थी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल (फॉरेंसिक) टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की कोशिश शुरू कर दी है और आसपास के जिलों में अलर्ट जारी कर जांच तेज कर दी है।
पुलिस के सामने अब ये बड़ी चुनौतियाँ:
-
फुटेज में चेहरा स्पष्ट नहीं होने से पहचान मुश्किल
-
गैस कटर और वायर काटने की तकनीकी योजना से प्रोफेशनल गैंग की आशंका
-
आसपास के टोल और सीसीटीवी रिकॉर्ड्स से वाहन की पहचान की जा रही है
यह वारदात न केवल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि किस तरह संगठित अपराधी गैंग अब हाई-टेक तरीकों से बैंकिंग सिस्टम को निशाना बना रहे हैं।