राजसमंद: बारिश के चलते दो मंजिला मकान गिरा, एक की मौत, एक महिला गंभीर रूप से घायल
Tuesday, Jul 15, 2025-12:34 PM (IST)

राजसमंद। राजस्थान के राजसमंद जिले के कांकरोली थाना क्षेत्र स्थित दोहरा महिला इलाके में तेज बारिश के कारण सोमवार देर रात एक दो मंजिला मकान ढह गया। इस हृदयविदारक हादसे में एक व्यक्ति की मलबे में दबने से मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही थी, जिससे मकान की दीवारें कमजोर हो गई थीं। देर रात अचानक मकान की पटिया गिर गई और पूरा ढांचा ढह गया। हादसे के समय परिवार के कुछ सदस्य अंदर ही मौजूद थे, लेकिन गनीमत रही कि कुछ लोग समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे।
सूचना मिलते ही प्रशासन और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। मलबे से शव निकाला गया, वहीं घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है।
स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि जिन घरों की संरचना कमजोर है, उन्हें खाली करने और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने की कार्यवाही की जा रही है। जिले में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए चेतावनी जारी की गई है।