जयपुर में नशे में धुत कार चालक ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला, 7 साल का बच्चा भी गंभीर घायल
Saturday, Jul 12, 2025-03:13 PM (IST)

जयपुर में नशे में धुत कार चालक ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला, 7 साल का बच्चा भी गंभीर घायल
राजधानी जयपुर के आमेर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें सवार महिला, पुरुष और एक 7 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सुबह करीब 7:30 बजे आमेर की पानी की टंकी के पास हुआ। आरोपी चालक शराब के नशे में था और टक्कर के बाद भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
तीनों घायलों की हालत गंभीर, महिला को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती
थाना अधिकारी एएसआई माधोसिंह के अनुसार, हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान लालीदेवी (37), जितेन्द्र (41), और लवीश (7) के रूप में हुई है। तीनों हांडीपुरा रेगरों का मोहल्ला निवासी हैं। टक्कर के बाद तीनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को 108 एंबुलेंस से आमेर सीएचसी पहुंचाया गया। महिला लालीदेवी की रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट होने के कारण उन्हें एसएमएस ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।
शराब पीकर चला रहा था कार, गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में पुष्टि हुई है कि वह शराब के नशे में था। आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराया गया और शांतिभंग की धाराओं में गिरफ्तार किया गया। दुर्घटना में प्रयुक्त कार को भी जब्त कर लिया गया है।
स्थानीय लोगों का आरोप – समय पर नहीं पहुंची पुलिस
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि घटना की सूचना कई बार आमेर थाना पुलिस को दी गई, लेकिन कोई पुलिसकर्मी मौके पर समय से नहीं पहुंचा। अंततः लोगों ने खुद घायलों को अस्पताल पहुंचाया।