जोधपुर-जयपुर वाया दिल्ली कैंट: 3 स्टॉपेज के साथ दौड़ेगी वंदे भारत, 30-45 मिनट की होगी बचत

Sunday, Aug 24, 2025-03:31 PM (IST)

राजस्थान को जल्द ही एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। रेलवे सूत्रों के अनुसार, जोधपुर से जयपुर होते हुए दिल्ली कैंट तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अब संचालन के लिए तैयार है। यह ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगी और महज तीन स्टेशनों (डेगाना, मकराना और फुलेरा) पर रुकते हुए जोधपुर से जयपुर का सफर लगभग चार घंटे में तय करेगी।

समय की बचत

वर्तमान में जोधपुर से जयपुर जाने वाली अधिकांश ट्रेनें साढ़े चार से पांच घंटे लेती हैं, जबकि वंदे भारत यात्रियों को करीब 30-45 मिनट का समय बचाकर तेज़ सफर का अनुभव कराएगी।

ट्रेन का शेड्यूल

जोधपुर से ट्रेन सुबह 5:30 बजे रवाना होगी।

सुबह करीब 9:35 बजे जयपुर पहुंचेगी।

इसके बाद ट्रेन जयपुर से दिल्ली कैंट के लिए रवाना होगी और दोपहर करीब 1:30 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी।

इस तरह जोधपुर से दिल्ली कैंट का सफर सिर्फ आठ घंटे में पूरा होगा।

जयपुर-दिल्ली मार्ग पर ठहराव

जयपुर से दिल्ली कैंट के बीच ट्रेन अलवर, रेवाड़ी और गुरुग्राम स्टेशनों पर रुकेगी।

किराए और संचालन पर संशय

चूंकि वंदे भारत का किराया अन्य ट्रेनों से अधिक होगा और इसके समय का टकराव जोधपुर से चलने वाली अन्य लोकप्रिय ट्रेनों (बाड़मेर-जम्मू शालीमार एक्सप्रेस और इंदौर एक्सप्रेस) से हो सकता है, इसलिए इसके आधिकारिक टाइम टेबल पर यात्रियों में संशय बना हुआ है।

यात्रियों को मिलेगा नया विकल्प

वंदे भारत के संचालन से जोधपुर-जयपुर-दिल्ली के बीच यात्रियों को सुपरफास्ट यात्रा का नया विकल्प मिलेगा। इससे यात्रियों का सफर और अधिक आरामदायक और समयबद्ध हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले जोधपुर से साबरमती तक वंदे भारत ट्रेन पहले से ही संचालित हो रही है।


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News