प्रो. अमेरिका सिंह और डॉ. आलोक मिश्रा की मुलाकात, राष्ट्रीय शिक्षा व कौशल विकास पर हुई अहम चर्चा
Monday, Sep 08, 2025-07:07 PM (IST)

नई दिल्ली । प्रोफेसर अमेरिका सिंह, पूर्व कुलपति एवं अध्यक्ष RDJS एवं नवनीत ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स, उत्तर प्रदेश, ने नई दिल्ली में जॉइंट सेक्रेटरी डॉ. आलोक मिश्रा से मुलाकात की। इस अवसर पर कर्नाटक ओपन यूनिवर्सिटी, मैसूर के कुलपति प्रो. एसवी हाल्से भी मौजूद रहे। मुलाकात के दौरान अतिथियों का सम्मान भी किया गया।
बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति, निवेश, स्किल डेवलपमेंट और युवाओं के लिए शॉर्ट-टर्म कोर्सेज जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। विशेष रूप से अग्निवीर योजना को ध्यान में रखते हुए युवाओं के लिए लघु पाठ्यक्रम तैयार करने पर जोर दिया गया, ताकि उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाया जा सके।
चर्चा के दौरान इस बात पर सहमति बनी कि विश्वविद्यालयों को ऐसा पाठ्यक्रम तैयार करना होगा, जो भारत की शिक्षा रूपरेखा 2030 तक स्पष्ट करे और भारत@2047 विज़न के अनुरूप देश को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में लाने में सहायक बने।
बैठक में यह भी तय हुआ कि विश्वविद्यालयों को वंचित वर्गों को मुख्य धारा में जोड़ने के लिए सतत प्रयास करने होंगे, ताकि शिक्षा के माध्यम से सामाजिक व आर्थिक विकास को गति मिल सके।
प्रो. अमेरिका सिंह ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था मुख्यतः कृषि पर आधारित है और देश में बड़ी संख्या में युवा हैं। ऐसे में पाठ्यक्रम इस तरह से तैयार होने चाहिए, जिससे छात्र-छात्राएं न केवल भारत में बल्कि वैश्विक स्तर पर भी उत्कृष्ट कार्य कर सकें।