जयपुर विकास आयुक्त सिद्धार्थ महाजन ने संभाला पदभार
Monday, Dec 29, 2025-06:04 PM (IST)
जयपुर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी सिद्धार्थ महाजन ने सोमवार को जयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त का पदभार ग्रहण किया। पदभार संभालने के उपरांत उन्होंने मंथन सभागार में अधिकारियों की बैठक ली और प्राधिकरण की कार्यप्रणाली की जानकारी लेते हुए नागरिकों को प्रदान की जा रही सेवाओं के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने एवं इन सेवाओं को अधिक सुगम बनाने के निर्देश दिये।
जेडीसी ने बैठक में उपस्थित सभी उपायुक्तों से उनके जोन के क्षेत्राधिकार और संपादित किये जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने नागरिक सेवा केंद्र के माध्यम से नागरिकों को प्रदान की जा रही सेवाओं के निस्तारण को अधिक गुणवत्तापूर्ण एवं प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु कार्यप्रणाली में सुधार करने के निर्देश दिये। उन्होंने जेडीए के नव सृजित जोन्स में प्रस्तावित कार्यों के संबंध में भी निर्देश दिए।
महाजन ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन को राज्य सरकार की योजनाओं और जेडीए की सेवाओं का लाभ समयबद्ध रूप से मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एंव कर्मचारी अपना कार्य पूर्ण पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ पूरा करें।
उल्लेखनीय है कि जेडीसी इससे पूर्व केंद्र और राज्य सरकार में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन कर चुके हैं। वे भारत सरकार में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के वाणिज्य विभाग में संयुक्त सचिव तथा लोकसभा सचिवालय में संयुक्त सचिव के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। राज्य सरकार के महत्वपूर्ण विभागों में उन्होंने सचिव वित्त (बजट), सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, सचिव पंचायती राज एवं आपदा प्रबंधन तथा सचिव स्वायत्त शासन विभाग के रूप में कार्य किया है।
