नई दिल्ली में इस वर्ष राजस्थान स्थापना दिवस का भव्य आयोजन

Monday, Jan 12, 2026-05:33 PM (IST)

जयपुर। इस वर्ष राजस्थान स्थापना दिवस समारोह नई दिल्ली में 15 मार्च 2026 को भव्य रूप से मनाया जाएगा। राजस्थान फाउंडेशन दिल्ली चेप्टर के अध्यक्ष सीए आर ए किला ने बताया कि यह कार्यक्रम अध्यात्म साधना केंद्र, छतरपुर में आयोजित किया जाएगा।

 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्णय अनुसार यह आयोजन राजस्थान की हिन्दू तिथि के अनुसार किया जाएगा। समारोह में राजस्थान की समृद्ध संस्कृति, परंपरा और एकता का उत्सव मनाया जाएगा।

 

विशेष आकर्षण के रूप में समारोह में भव्य गणगौर उत्सव भी आयोजित होगा। हजारों महिलाओं द्वारा सामूहिक घूमर नृत्य पेश किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले 30 दलों में से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम तीन दलों को क्रमशः ₹51,000, ₹31,000 और ₹21,000 की नकद पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।

 

घूमर नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले दलों के लिए पंजीकरण लिंक 1 फरवरी से उपलब्ध होंगे। यह आयोजन राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर को दिल्ली में प्रस्तुत करने का विशेष अवसर साबित होगा।


Content Editor

Anil Jangid

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News