जयपुर में दशम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस का भव्य आयोजन, उत्कृष्ट चिकित्सकों एवं भामाशाहों को किया सम्मानित

Tuesday, Sep 23, 2025-04:28 PM (IST)

जयपुर । झालना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में दशम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 11:15 बजे हुआ। इस अवसर पर राजस्थान राज्य में आयुर्वेद चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सक, भामाशाह और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

यह जानकारी आयुष भवन जयपुर के अतिरिक्त निदेशक डॉ.बत्तीलाल बैरवा ने साझा की।

मुख्य कार्यक्रम:
मुख्यातिथि शासन सचिव सुबीर कुमार सिंह, आईएएस ने आयुर्वेद को जीवन में अपनाने की बात करते हुए कहा कि हमें पानी को क्षारीय बनाकर पीना चाहिए ताकि विभिन्न बीमारियों से बचाव किया जा सके। विशिष्ट अतिथि के रूप में इन्द्रजीत सिंह, शासन उप सचिव आयुष और रजिस्ट्रार कृषि विश्वविद्यालय, सावन कुमार चायल उपस्थित रहे।

मुख्य वक्ता प्रो. डॉ.कृष्ण खंडाल ने बताया कि आयुर्वेद औषधियों की खान है और यह एक कला है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में आयुर्वेद का "अमृत काल" चल रहा है, जिसे हर नागरिक तक पहुंचाना आवश्यक है। वहीं, प्रो. डॉ. कमलेश कुमार शर्मा विद्यार्थी ने कहा कि आयुर्वेद ने कोरोना जैसी महामारी को मात दी और आज भारत इसे अपनाकर स्वस्थ हो रहा है। हर देश का नागरिक आयुर्वेद को अपनाने की दिशा में इच्छुक है।

इस कार्यक्रम में आयुर्वेद विभाग के निदेशक डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने सरकार की योजनाओं को जन-जन तक त्वरित गति से पहुंचाने का संकल्प दोहराया। अन्य प्रमुख उपस्थित गणों में अतिरिक्त निदेशक मेघना चौधरी, जयपुर आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ.बत्तीलाल बैरवा, OSD डॉ. श्रीराम तिवारी, OSD प्रो. डॉ. राजेश भारद्वाज, उप निदेशक डॉ. पप्पू लाल मीणा, उप निदेशक डॉ. सत्य नारायण शर्मा, सहायक औषधि नियंत्रक डॉ. समय सिंह मीणा और मीडिया प्रभारी डॉ. लक्ष्मण सैनी, डॉ. पीयूष त्रिवेदी सहित कई आयुर्वेद के विद्वान चिकित्सक उपस्थित रहे। इस आयोजन के माध्यम से आयुर्वेद को जन-जन तक पहुँचाने, स्वास्थ्य संदेश फैलाने और उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान करने का उद्देश्य सफलतापूर्वक पूरा हुआ।


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News