कुशालपुरा में भव्य विद्यालय भवन का उद्घाटन, उमड़ा जनसैलाब
Monday, Dec 29, 2025-05:17 PM (IST)
ब्यावर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर एवं मंत्री अविनाश गहलोत बुधवार को एक साथ कुशालपुरा गांव पहुंचे। तीनो अतिथि दोपहर महात्मा गांधी श्रीमती तारादेवी लालचंद जी सिंधवी राजकीय विद्यालय, कुशालपुरा के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए।
उद्घाटन अवसर पर दीप प्रज्वलन एवं फीता काटकर विद्यालय भवन का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीणों एवं क्षेत्रवासियों की उपस्थिति रही। आयोजक सिंघवी परिवार द्वारा मुख्य अतिथियों का ढोल-धमाकों के साथ भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह नवनिर्मित विद्यालय भवन गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में एक मजबूत कदम है। सरकार द्वारा बालिकाओं को 10.5 लाख साइकिलें तथा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को 88 हजार लैपटॉप प्रदान किए गए हैं, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसर सृजित हुए हैं।
मंत्री दिलावर ने कहा कि गरीब एवं अभावग्रस्त वर्ग के बच्चे सरकारी विद्यालयों में अध्ययन करते हैं, ऐसे में शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे नवाचार उनके लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होंगे। उन्होंने बताया कि तीन वर्ष पूर्व शिक्षा के क्षेत्र में राज्य 11वें स्थान पर था, जो मात्र दो वर्षों में तीसरे स्थान पर आ गया है।
अब सरकारी विद्यालय किसी भी मायने में निजी विद्यालयों से कम नहीं हैं। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षाएं अब वर्ष में दो बार आयोजित होंगी तथा परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए प्रश्न पत्र लीक रोकने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
मंत्री दिलावर ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि “एक पेड़ सौ बच्चों के बराबर होता है”। उन्होंने स्वच्छता बनाए रखने, जीवन में पॉलीथीन का उपयोग न करने तथा देश को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए स्वदेशी अपनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया।
इस अवसर पर उन्होंने भव्य विद्यालय भवन निर्माण में योगदान देने वाले शांतिलाल, नेमीचंद, धर्मीचंद, महावीरचंद, अशोक कुमार सिंघवी तथा बाबरा गांव के भामाशाह सुनील खेतपालिया का आभार व्यक्त किया।
तीनों अतिथियों ने विद्यालय परिसर का अवलोकन किया तथा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर सोजत विधायक शोभा चौहान, जिला कलेक्टर कमल राम मीना सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
