प्रवासी राजस्थानियों के लिए समर्पित विभाग गठन पर डॉ. राम अवतार किला ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया
Friday, Nov 21, 2025-11:23 AM (IST)
नई दिल्ली । राजस्थान फाउंडेशन दिल्ली चैप्टर के अध्यक्ष सीए डॉ. राम अवतार किला ने राजस्थान सरकार द्वारा प्रवासी राजस्थानियों के लिए एक समर्पित विभाग “राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रवासी राजस्थानी मामले विभाग” गठित करने का निर्णय लेने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया है ।
डॉ. राम अवतार किला ने कहा कि कैबिनेट बैठक (19 नवम्बर 2025) में लिए गए इस महत्वपूर्ण निर्णय से देश-विदेश में रह रहे प्रदेशवासियों के साथ संवाद और सहयोग और अधिक सुगम रूप से किया जा सकेगा। साथ ही इस विभाग के माध्यम से प्रवासी राजस्थानियों की समस्याओं का समाधान तेज़ी से होगा और उनका राज्य-के साथ जुड़ाव और भी अधिक मजबूत होगा। साथ ही वे राज्य के विकास में और अधिक सक्रिय भूमिका निभा सकेंगे । किला ने इस बात भी प्रसन्नता व्यक्त की कि अब प्रदेश के प्रत्येक जिले में “सिंगल प्वाइंट ऑफ कॉन्टैक्ट” नोडल अधिकारी होंगे, जो प्रवासी भाइयों-बहनों के मुद्दों को सुनेंगे और उसका समाधान करेंगे।
डॉ. किला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्ग दर्शन में भजनलाल सरकार सरकार न सिर्फ प्रदेश नागरिकों के प्रति संवेदनशील है, बल्कि उन हजारों राजस्थानियों के प्रति भी अति संवेदनशील है जो दूर-दूर देश-विदेश में रहकर अपनी मातृभूमि से जुड़े हुए हैं। राज्य सरकार का यह दृष्टिकोण “ब्रांड राजस्थान” को वैश्विक स्तर पर एक सकारात्मक पहचान देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।इस तरह की दूरदर्शी नीति से यह संदेश जाता है कि राजस्थान के का हर व्यक्ति एक राजस्थान-वंशी है, चाहे वह कहीं भी रहे।इस विभाग के माध्यम से प्रवासी राजस्थानियों को न सिर्फ सम्मान मिलेगा, बल्कि उन्हें निवेश, रोजगार, सामाजिक-संस्कृतिक एवं आर्थिक अवसरों में भागीदारी का मौका भी मिलेगा - और साथ ही मातृभूमि-वातावरण का भरोसा भी बने रहेगा। डॉ किला ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा हमारी जनता के प्रति साझी जिम्मेदारी के लिए ऐसे सकारात्मक एवं सबल कदम उठाए जाएंगे इसकी सर्वत्र प्रशंसा ही होगीं ।
