अमेरिकी टैरिफ पर डोटासरा का केंद्र सरकार पर हमला: "ट्रंप का व्यवहार अजीब, विदेश नीति का नुकसान भुगत रहा देश"

Thursday, Jul 31, 2025-04:44 PM (IST)

अमेरिकी टैरिफ पर डोटासरा का केंद्र सरकार पर हमला: "ट्रंप का व्यवहार अजीब, विदेश नीति का नुकसान भुगत रहा देश"

बीकानेर, 31 जुलाई: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आज बीकानेर  में मीडिया से बातचीत करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ और भारत की विदेश नीति को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला.

ट्रंप द्वारा भारत पर 25% टैरिफ लगाने के सवाल पर डोटासरा ने कहा, "ट्रंप साहब जिस रूप में व्यवहार कर रहे हैं, वह पूरे मुल्क को अजीब लग रहा है." उन्होंने ट्रंप के बार-बार यह कहने पर सवाल उठाया कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान युद्ध रुकवा दिया था, जबकि भारत के विदेश मंत्री इस बात से इनकार कर रहे हैं. डोटासरा ने पूछा कि प्रधानमंत्री मोदी राहुल गांधी को खुलकर जवाब क्यों नहीं दे रहे कि "मिस्टर ट्रंप झूठ बोल रहे हैं, उनका कोई हस्तक्षेप नहीं था." उन्होंने कहा कि परसों की डिबेट में प्रधानमंत्री इस पर नहीं बोल पाए और पूरे देश में इसकी आलोचना हो रही है.

डोटासरा ने ट्रंप के 25% टैरिफ और पेनल्टी के अचानक ऐलान पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे शेयर मार्केट गिर गया है और कई ट्रेड डाउन जाने की संभावना है. उन्होंने कहा कि अभी भारत सरकार निगोशिएशन कर रही है और हो सकता है कि यूएस प्रेसिडेंट ने यह घोषणा चालाकी से बार्गेनिंग करने के लिए की हो. उन्होंने उम्मीद जताई कि एक सप्ताह के निगोशिएशन के बाद ही अंतिम फैसला सामने आएगा.

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने अमेरिका की उन आपत्तियों का भी जिक्र किया कि भारत ज्यादा टैरिफ लगाता है और रूस से ऊर्जा व सैन्य उपकरण क्यों खरीद रहा है. उन्होंने कहा कि रूस के साथ भारत का दशकों पुराना व्यापारिक संबंध रहा है और अब अमेरिका को पहली बार क्यों तकलीफ हो रही है. डोटासरा ने प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिकी संबंधो पर भी कटाक्ष किया, खासकर 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम का हवाला देते हुए. उन्होंने सवाल किया कि जब पीएम मोदी ने ट्रंप के साथ अपने "भावनात्मक संबंध" प्रकट किए थे, तब अब ये संबंध अंतरराष्ट्रीय जगत में कहां काम आ रहे हैं.

डोटासरा ने भारत की विदेश नीति में "राइट लेफ्ट" होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसका नुकसान देश भुगत रहा है. उन्होंने कहा कि "तमाम पड़ोसी मुल्कों से हमारी दुश्मनी हो गई, नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश, भूटान, म्यांमार, हमारे पड़ोसी हमारे साथ नहीं, दुनिया हमारे साथ नहीं." उन्होंने चीन और तुर्की के पाकिस्तान का समर्थन करने का उदाहरण देते हुए कहा कि हमारी विदेश नीति में कुछ "डायवर्शन" हो रहा है.

अंत में, डोटासरा ने कहा कि यह ट्रंप का एक बहाना है और निगोशिएशन के परिणामों पर ही आगे की स्थिति निर्भर करेगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत सरकार नई पॉलिसी बनाएगी और उन मुल्कों का सहयोग लेगी जहां से ड्यूटी कम होगी, ताकि नुकसान की भरपाई की जा सके.


Content Editor

Shruti Jha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News