अंता में बीजेपी की हार के बाद सरकार का बड़ा फैसला! 1 दिसंबर से शुरू करेगी ये जबरदस्त काम

Monday, Nov 24, 2025-04:00 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान के बारां जिले की अंता सीट पर हाल ही में हुए विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की करारी हार के बाद प्रदेश की भजनलाल शर्मा सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने ऐलान किया है कि अब जयपुर में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मंत्री जनसुनवाई करेंगे.

 

अंता में हार के बाद जनता को अपने प्रति आकर्षित करने के लिए राजस्थान की भजनलाल सरकार इस जनसुनवाई के जरिए कार्यकर्ताओं और आम जनता की समस्याओं और शिकायतों को सुनकर उनका निराकरण करने की कोशिश करेगी. इसके लिए सरकार की तरफ से 1 दिसंबर से जनसुनवाई का कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है. इसके चलते सोमवार से बुधवार तक रोज दो-दो मंत्री कार्यालय पर बैठेंगे और उनके साथ पार्टी के बड़े पदाधिकारी भी रहेंगे.

 

जनसुनवाई के माध्यम से कार्यकर्ताओं और आम जनता की शिकायतों को दूर करने का काम किया जाएगा. सरकार के साथ दूरी को कम करने की कोशिश की जाएगी. हालांकि यह कोशिश एक बार पहले भी की गई थी लेकिन वह नाकाम हुई थी और चार दिन में ही जनसुनवाई को बंद करना पड़ा था.

 

आपको बता दें कि बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए थे जहां त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला, लेकिन जीत कांग्रेस की हुई। यहां पर बीजेपी ने स्थानीय उम्मीदवार सुमन मोरपाल को उतारा था तो कांग्रेस ने गहलोत सरकार में पूर्व मंत्री रहे प्रमोद जैन भाया पर दांव खेला था, वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने भी ताल ठोकी थी, लेकिन अंत मे जीत प्रमोद जैन भाया की हुई। इस चुनाव में बीजेपी दूसरे तो नरेश मीणा तीसरे स्थान पर रहे।

 

इस हार के बाद अब राजस्थान की भजनलाल सरकार इस हार से सबक लेते हुए आने वाले 2028 चुनावों में अपने रिपीटीशन की मंशा को लेकर ये नए प्रयोग करने जा रही है।


Content Editor

Anil Jangid

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News