राजस्थान और स्पेन में सहयोग: उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी की स्पेनिश राजदूत व फाइरा बार्सिलोना सीईओ से मुलाक़ात"
Thursday, Oct 09, 2025-05:16 PM (IST)

जस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने जयपुर में स्पेन के भारत में राजदूत महामहिम जुआन एंतोनियो मार्च और फाइरा बार्सिलोना इंटरनेशनल के सीईओ रिकर्ड ज़ापातेरो से सौहार्दपूर्ण और सार्थक बैठक की।
बैठक में राजस्थान और स्पेन के बीच सहयोग को विस्तार देने के विभिन्न क्षेत्रों पर चर्चा हुई- जिनमें विरासत संरक्षण, ऐतिहासिक स्थलों के एडेप्टिव रीयूज़ (नवीन उपयोग), पारंपरिक शिल्प, डिज़ाइन और प्रदर्शन कलाओं को प्रोत्साहित करने वाले सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम शामिल थे।
इस बैठक में पर्यटन निवेश, कौशल विकास पहलों और राजस्थान को वैश्विक MICE (मीटिंग्स, इंसेंटिव्स, कॉन्फ़्रेंस एवं एग्ज़िबिशन) गंतव्य के रूप में स्थापित करने के अवसरों पर भी विचार-विमर्श किया गया। विरासत वास्तुकला और स्मार्ट टूरिज़्म के क्षेत्र में स्पेन की विशेषज्ञता राजस्थान की उस दृष्टि से सुंदर सामंजस्य रखती है, जो संस्कृति, सृजनशीलता और नवाचार पर आधारित सतत विकास को आगे बढ़ाती है।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी जी ने कहा
“स्पेन के साथ यह साझेदारी राजस्थान में सांस्कृतिक समृद्धि और विरासत संरक्षण के क्षेत्र में नए अवसरों के द्वार खोलेगी। यह सहयोग न केवल हमारे लोगों के लिए आर्थिक और कौशल विकास के अवसर प्रदान करेगा, बल्कि दोनों देशों की साझा धरोहर और सांस्कृतिक संबंधों को भी सुदृढ़ करेगा। राजस्थान अपनी विरासत, कला और पर्यटन के माध्यम से विश्व मंच पर एक विशिष्ट पहचान स्थापित करता रहेगा।”