उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया रक्तदान शिविर का शुभारंभ, दिया मानवता का संदेश

Sunday, Aug 24, 2025-01:51 PM (IST)

जयपुर | राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज ब्रह्माकुमारी निवास, विद्याधर नगर में आयोजित रक्तदान अभियान-2025 में भाग लिया। यह कार्यक्रम विश्व बंधुत्व दिवस और पूज्य राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की पुण्य स्मृति को समर्पित था। ​उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत वैश्विक स्तर पर सम्मान प्राप्त कर रहा है और वसुधैव कुटुंबकम की भावना से विश्व बंधुत्व को बढ़ावा दिया जा रहा है। 

उन्होंने रक्तदान को 'महादान' बताते हुए कहा, "आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी जरूरतमंद को जीवनदान दे सकता है। रक्त की एक-एक बूंद किसी के लिए नई सांस बन सकती है।" उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि रक्तदान से शरीर कमजोर नहीं होता बल्कि स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है। ​उन्होंने समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने पर जोर दिया और युवाओं व महिलाओं से इसमें अग्रणी भूमिका निभाने का आह्वान किया।  ​कार्यक्रम के अंत में उपमुख्यमंत्री ने सभी रक्तदाताओं, सहयोगी संस्थाओं और ब्रह्माकुमारी परिवार का धन्यवाद किया, जिनके प्रयासों से यह जनहित का कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News