उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कार्यकर्ताओं के साथ सुना ‘मन की बात’ का 129वां संस्करण
Sunday, Dec 28, 2025-04:09 PM (IST)
जयपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज सिविल लाइंस स्थित अपने कार्यालय में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 129वां संस्करण कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक रूप से सुना।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देशहित, सामाजिक सरोकारों, राष्ट्रनिर्माण और जनभागीदारी से जुड़े विचारों को ध्यानपूर्वक सुना गया। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम देशवासियों को सकारात्मक सोच, सेवा भाव और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वहन के लिए निरंतर प्रेरित करता है।
उन्होंने कहा कि आज के एपिसोड में प्रधानमंत्री मोदी ने कई महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला। हर बार ‘मन की बात’ से कुछ नया सीखने को मिलता है। इस बार भी फेस्टिवल, क्राफ्ट और नए प्रयोगों से जुड़ी प्रेरक जानकारियां मिलीं, जो समाज और युवाओं के लिए मार्गदर्शक हैं।
उपमुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएं और राष्ट्रनिर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं।
