सुशासन और राष्ट्रसेवा के प्रेरणास्रोत अटल जी को नमन, उनके आदर्श आज भी हमारा मार्ग प्रशस्त करते हैं : दिया कुमारी, उपमुख्यमंत्री
Thursday, Dec 25, 2025-03:37 PM (IST)
जयपुर | भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती के अवसर पर जयपुर स्थित ओटीएस में राज्य स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अटल जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावपूर्ण नमन किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नागरिकों को सुशासन की शपथ दिलाई । इसके साथ ही अटल जी के आदर्शों को जीवन में उतारने का आह्वान किया।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अटल बिहारी वाजपेयी को स्मरण करते हुए कहा कि उनके विचार, नीति और राष्ट्र के प्रति समर्पण आज भी शासन और प्रशासन के लिए पथप्रदर्शक हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम सुशासन, सेवा भावना और राष्ट्र निर्माण के संकल्प को और अधिक सुदृढ़ करने की प्रेरणा देता है।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि भारत रत्न आदरणीय अटल बिहारी वाजपेई जी केवल एक महान राजनेता ही नहीं, बल्कि विचार, संवेदना और राष्ट्रभक्ति के प्रतीक थे। उनका दूरदर्शी नेतृत्व, लोकतांत्रिक मूल्यों में अटूट विश्वास और अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुँचाने का संकल्प आज भी हम सभी के लिए प्रेरणादायी है। अटल जी ने राजनीति को सेवा और सुशासन का माध्यम बनाया। उनके विचारों को आत्मसात कर जनकल्याण और राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है।
