MPS प्रतापनगर का 17वां वार्षिकोत्सव ‘सपनों का अनंत आकाश’, नन्हें कलाकारों ने दिया सशक्त बचपन का संदेश

Tuesday, Dec 23, 2025-04:24 PM (IST)

दी एज्यूकेशन कमेटी ऑफ द माहेश्वरी समाज द्वारा संचालित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, प्रतापनगर की प्राइमरी विंग का 17वां वार्षिकोत्सव ‘सपनों का अनंत आकाश’ विद्यालय के ‘रुद्राक्ष’ सभागार में हर्षोल्लास और उमंग के साथ आयोजित किया गया।

समारोह में नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और नाट्य मंचन ने बचपन को सँवारने, सकारात्मक सोच और व्यक्तित्व निर्माण का सशक्त संदेश दिया। बच्चों की प्रस्तुतियों ने मंच से दर्शकों के मन को मोह लिया और पूरे सभागार को ऊर्जा से भर दिया। इस अवसर पर प्राथमिक कक्षाओं के उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं अन्य विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

समारोह के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी जय किशन जाजू रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. विनोद बाहेती, सलाहकार सर्जन, जयपुर अस्पताल उपस्थित रहे। दी एज्यूकेशन कमेटी ऑफ द माहेश्वरी समाज के उपाध्यक्ष (शिक्षा) निर्मल दरगड़ ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों को सकारात्मकता और निरंतर प्रयास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के मानद सचिव सीए शरद काबरा ने एनईपी-2020 के अनुरूप विद्यालय में किए जा रहे शैक्षणिक नवाचारों एवं आगामी वर्षों के लक्ष्यों की जानकारी साझा की।

इस विशेष अवसर पर ईसीएमएस के अध्यक्ष उमेश सोनी, महासचिव (शिक्षा) कमल सोमानी, महामंत्री (समाज) सीए रोहित परवाल, कोषाध्यक्ष  अरुण कुमार मालू, विद्यालय भवन मंत्री अशोक अजमेरा सहित विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित रहे। विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रधानाचार्य अशोक बैद द्वारा प्रस्तुत किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जय किशन जाजू ने विद्यार्थियों को जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर परिश्रम से उन्हें प्राप्त करने का संदेश दिया।


Content Editor

Raunak Pareek

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News