सेवा पखवाड़े की शुरुआत: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया रक्तदान, समाज सेवा का दिया संदेश

Wednesday, Sep 17, 2025-08:07 PM (IST)

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आज से सेवा पखवाड़े की शुरुआत हुई। इस उपलक्ष्य में जयपुर के विद्याधर नगर क्षेत्र में एक विशाल रक्तदान एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने स्वयं भाग लिया और रक्तदान कर सेवा का संदेश दिया। दिया कुमारी ने कहा कि “सेवा का भाव रखकर ही कार्य करें, तभी समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।” उन्होंने आमजन और कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि इस सेवा पखवाड़े के माध्यम से जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा की सबको मिलकर सेवा पखवाड़े में अलग अलग जागरूकता गतिविधियां करनी है । जो सामाजिक कार्यो में अच्छा काम कर रहे है उनको मंच पर लाना है । उन्होंने कहा की जो निस्वार्थ भाव से काम कर रहे है उनका सम्मान करना आवश्यक है । इसके साथ ही मेडिकल कैम्प, साफ़ सफ़ाई सेवा , बस्तियों में स्वच्छता को लेकर कार्य किए जाने चाहिए। सबको अपने वार्डो में रोज़ाना जाकर साफ़ सफ़ाई को लेकर अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए । दिया कुमारी ने कहा केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ सभी को मिल रहा है । उन्होंने सभी से आह्वान किया की सब रक्तदान करने में अपनी अहम भागीदारी निभाये ।


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News