राजस्थान में ‘सहकार सदस्यता अभियान’ की शानदार शुरुआत, 1.5 लाख नए सदस्य बने

Saturday, Oct 04, 2025-09:09 PM (IST)

जयपुर । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ‘सहकार से समृद्धि’ की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में प्रतिबद्धता के साथ कदम बढ़ा रही है। इसी क्रम में 2 से 15 अक्टूबर तक आयोजित किए जा रहे ‘सहकार सदस्यता अभियान’ के अंतर्गत प्रदेश भर में पैक्स स्तर पर शिविरों का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है। प्रारम्भ के दो दिवसों में 1,041 पैक्स के स्तर पर शिविरों का आयोजन कर निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति की दिशा में तेजी के कदम बढ़ाए गए हैं।

सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने बताया कि अभियान के प्रथम दिन 2 अक्टूबर को 400 पैक्स द्वारा तथा द्वितीय दिन 3 अक्टूबर को 641 पैक्स द्वारा शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में प्रमुख रूप से पांच प्रकार की गतिविधियां संपादित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि पैक्सविहीन ग्राम पंचायतों में नवीन पैक्स गठन के लिए अब तक 803 प्रस्ताव विभाग को प्राप्त हो चुके हैं। इनमें अजमेर खण्ड से 56, जोधपुर खण्ड से 301, उदयपुर खण्ड से 182, बीकानेर खण्ड से 54, जयपुर खण्ड से 102, कोटा खण्ड से 28 एवं भरतपुर खण्ड से 80 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में नवीन ग्राम सेवा सहकारी समितियों के गठन के लिए ऑनलाइन व्यवस्था प्रारम्भ की गई है, जिसमें निरीक्षकों को लक्ष्य प्रदान करने से लेकर स्वीकृति जारी करने तक के कार्य ऑनलाइन रूप से संपादित होंगे। इससे कामकाज में तेजी आएगी और प्रक्रिया में पारदर्शिता भी सुनिश्चित होगी।

मंत्री गौतम दक ने बताया कि राज्य में अब तक 1,050 पैक्स तथा 21 केवीएसएस के लिए गोदाम निर्माण हेतु भूमि चिन्हीकरण का कार्य किया जा चुका है। जबकि, 1,098 पैक्स तथा 24 केवीएसएस द्वारा भूमि आवंटन के लिए आवेदन किया जा चुका है। वहीं, 56 पैक्स के लिए भूमि आवंटन की स्वीकृति भी दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लम्बित आवेदनों में से 15 हजार 872 पात्र कृषकों की आधार सीडिंग का कार्य तथा 7,439 पात्र कृषकों की ई-केवाईसी का कार्य अभियान के अंतर्गत किया जा चुका है।

सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार मंजू राजपाल ने बताया कि सहकारी समितियों से युवाओं और महिलाओं को जोड़ने का कार्य भी तेजी से जारी है। अभियान के अंतर्गत सहकारी समितियों की सदस्य संख्या में 10 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य रखा गया है। इस दिशा में तेजी से कार्य करते हुए अब तक लगभग 1.50 लाख सदस्य बनाये जा चुके हैं। अठारह वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सहकारी समिति का सदस्य बन सकता है। ऑनलाइन सदस्यता आवेदन पत्र का लिंक राज सहकार पोर्टल https://rajsahakar.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।

मंजू राजपाल ने बताया कि अभियान के अंतर्गत प्रस्तावित नवीन सहकारी कानून के प्रमुख प्रावधानों से जनसाधारण को अवगत करवाना भी एक प्रमुख गतिविधि है। अब तक 1 लाख 70 हजार से अधिक व्यक्तियों को नवीन कानून के प्रावधानों की जानकारी दी जा चुकी है।


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News