मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 8 अक्टूबर को सूरत में प्रवासी राजस्थानियों से करेंगे मुलाकात, निवेश और विकास पर देंगे जोर
Tuesday, Oct 07, 2025-09:03 PM (IST)

जयपुर । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 8 अक्टूबर (बुधवार) को सूरत में आयोजित होने वाली ‘प्रवासी राजस्थानी मीट’ में गुजरात में रह रहे प्रवासी राजस्थानी समुदाय से मुलाकात करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रमुख उद्यमियों एवं औद्योगिक जगत के प्रतिनिधियों को राजस्थान में निवेश करने और राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान देने के लिए आमंत्रित करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी हिस्सा लेंगे।
कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के सहयोग से आयोजित किए जा रहे इस सम्मेलन से प्रवासी राजस्थानियों और प्रमुख उद्योगपतियों के साथ राज्य के आपसी संबंध और अधिक प्रगाढ़ होंगे। ‘प्रवासी राजस्थानी मीट’ के बाद, मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार का प्रतिनिधिमंडल सूरत के फार्मास्यूटिकल्स, टेक्सटाइल्स, सिरेमिक्स और पेट्रोकेमिकल्स सेक्टर्स के प्रतिनिधियों एवं उद्योगपतियों से मुलाकात करेगा। इसके बाद मुख्यमंत्री सूरत में ही डायमंड बूअर्स का अवलोकन भी करेंगे।
जयपुर में 10 दिसंबर को होने वाले ‘प्रवासी राजस्थानी दिवस’ के मद्देनजर सूरत में यह कार्यक्रम किया जा रहा है। इस श्रृंखला का पहला कार्यक्रम दो हफ्ते पहले हैदराबाद में आयोजित किया गया था। ‘प्रवासी राजस्थानी दिवस’ का उद्देश्य राजस्थान की विकास यात्रा में ‘कनेक्ट, कोलेबोरेट एंड कॉन्ट्रिब्यूट’ के सिद्धांत पर आगे बढ़ते हुए प्रवासी राजस्थानियों से जुड़ाव को और मजबूत करना है।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने प्रतिवर्ष 10 दिसंबर को प्रवासी राजस्थानी दिवस मनाने का फैसला किया है। राज्य सरकार के उद्योग विभाग और राजस्थान फाउंडेशन के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम का लक्ष्य प्रवासी राजस्थानी समुदाय से सांस्कृतिक और आर्थिक संबंधों को सुदृढ़ करना और उन्हें राज्य के विकास में सहभागी बनाना है।