बीसलपुर बांध पहली बार जुलाई में ओवरफ्लो के करीब, प्रशासन अलर्ट मोड में

Monday, Jul 21, 2025-03:18 PM (IST)

जयपुर/टोंक/अजमेर | राजस्थान के सबसे महत्वपूर्ण जलस्रोतों में शुमार बीसलपुर बांध 21 सालों में पहली बार जुलाई महीने में ओवरफ्लो की कगार पर पहुंच गया है। सोमवार रात तक बांध का जलस्तर 315.23 मीटर तक पहुंच गया, जो इसकी कुल भराव क्षमता 315.50 मीटर से सिर्फ 27 सेंटीमीटर नीचे है।

लगातार तेज़ आवक, आज खुल सकते हैं गेट
त्रिवेणी, बनास और खारी नदियों से हो रही तेज़ जल आवक को देखते हुए जल संसाधन विभाग ने मंगलवार सुबह बांध के गेट खोलने की संभावना जताई है। NDTV से बातचीत में एडिशनल चीफ इंजीनियर देवी सिंह बेनीवाल ने बताया कि ईसरदा बांध की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 315.50 मीटर तक पहुंचने से पहले ही गेट खोले जा सकते हैं।

पहली बार जुलाई में खुलेंगे गेट – 21 साल में ऐतिहासिक मौका
2004 से अब तक बीसलपुर बांध के गेट केवल अगस्त और सितंबर में ही खुले हैं। पिछली बार यह क्रमशः 16 अगस्त 2004, 19 अगस्त 2006, 13 अगस्त 2014, 9 अगस्त 2016, 19 अगस्त 2019, 26 अगस्त 2022 और 6 सितंबर 2024 को हुआ था। ऐसे में 2025 में पहली बार जुलाई में गेट खुलना ऐतिहासिक घटना होगी।

पूरे तंत्र को किया गया अलर्ट
सोमवार को एडिशनल चीफ इंजीनियर बेनीवाल ने बीसलपुर बांध का दौरा किया और अधीक्षण अभियंता, अधिशाषी अभियंता व अन्य इंजीनियरों के साथ तैयारियों की समीक्षा की। स्काडा सिस्टम के जरिए जल आवक पर रियल टाइम निगरानी की जा रही है। साथ ही बनास नदी के किनारे बसे टोंक जिले के गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

किसानों और आमजन के लिए जीवनदायिनी
2003 में बने इस बांध से अब तक 15 बार टोंक जिले के लिए नहरों में पानी छोड़ा गया है, जिससे करीब 80 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होती रही है। यही कारण है कि टोंक सरसों उत्पादन में राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा जिला बन सका है। साथ ही, जयपुर, टोंक और अजमेर जिले की पेयजल आपूर्ति भी इसी बांध पर निर्भर है।

तकनीकी और प्रशासनिक तैयारी पूरी
बांध के अधिशाषी अभियंता मनीष बंसल ने बताया कि "जलस्तर के बढ़ते दबाव को देखते हुए गेट खोलने की पूरी तैयारी कर ली गई है। विभाग तकनीकी रूप से भी तैयार है और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर सुरक्षा व अलर्ट व्यवस्था भी सक्रिय कर दी गई है।" उन्होंने कहा, "हम पहली बार जुलाई में ओवरफ्लो देखने को लेकर उत्साहित हैं और पूरी तरह सतर्क भी।"

 


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News