बीसलपुर बांध ओवरफ्लो की कगार पर, किसी भी समय खुल सकते हैं गेट

Monday, Jul 21, 2025-03:06 PM (IST)

टोंक। राजस्थान के सबसे अहम जलस्रोतों में शामिल बीसलपुर बांध अब ओवरफ्लो के बेहद करीब है। सोमवार सुबह 6 बजे बांध का जलस्तर 315.17 आरएल मीटर दर्ज किया गया, जो इसकी अधिकतम भराव क्षमता 315.50 मीटर से सिर्फ 23 सेंटीमीटर कम है। जलभराव का आंकड़ा 36.384 टीएमसी पहुंच गया है, जो इस मानसून सीजन की अब तक की सबसे ऊंची स्थिति है।

गेट खोलने की तैयारी शुरू

जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों ने बताया कि रविवार रात 10 बजे गेज मापा गया और जलस्तर की तेज़ी से बढ़ती गति को देखते हुए सोमवार को गेट खोलने की तैयारी कर ली गई है। शनिवार रात तक 32 सेंटीमीटर पानी की आवक दर्ज की गई थी, जो रविवार को भी लगातार जारी रही। विभाग की टीम अंतिम जलप्रवाह का विश्लेषण कर रही है ताकि गेट खोलने की स्थिति में सुरक्षित डिस्चार्ज सुनिश्चित किया जा सके।

597 एमएम बारिश दर्ज

अब तक बीसलपुर कैचमेंट क्षेत्र में 597 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की जा चुकी है, जिससे पानी की आवक स्थिर बनी हुई है। जलस्तर की यह स्थिति बांध के पूरी तरह भरने की ओर संकेत कर रही है।

लोगों से सतर्क रहने की अपील

जल संसाधन विभाग ने स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों से बांध क्षेत्र के पास सतर्क रहने की अपील की है। यदि गेट खोले जाते हैं, तो जयपुर, अजमेर, टोंक जैसे जिलों के लिए यह बड़ी राहत की खबर होगी, जहां बीसलपुर से जलापूर्ति की जाती है।


Content Editor

Sourabh Dubey

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News