बीसलपुर बांध ओवरफ्लो के करीब, जलस्तर 315.17 मीटर तक पहुंचा; कभी भी खुल सकते हैं गेट
Monday, Jul 21, 2025-09:19 PM (IST)

टोंक | राजस्थान के सबसे प्रमुख जलस्रोतों में शामिल बीसलपुर बांध इस मानसून सीजन में अपनी अधिकतम भराव क्षमता के करीब पहुंच गया है। सोमवार सुबह 6 बजे बांध का जलस्तर 315.17 आरएल मीटर दर्ज किया गया, जो इसकी अधिकतम सीमा 315.50 मीटर से महज 23 सेंटीमीटर कम है। जलस्तर में लगातार वृद्धि को देखते हुए जल संसाधन विभाग ने गेट खोलने की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
रविवार रात 10 बजे इंजीनियरों ने बांध का गेज मापा और बताया कि रविवार शाम 4 बजे ही जलस्तर 315 मीटर पार कर चुका था। विभाग के अनुसार, शनिवार रात से अब तक 32 सेंटीमीटर पानी की आवक रिकॉर्ड की गई है। इस सीजन में अब तक 597 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है, जिससे बीसलपुर में लगातार पानी की आवक बनी हुई है।
वर्तमान में बांध में 36.384 टीएमसी पानी संग्रहित है, जो इस सीजन का अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। जल संसाधन विभाग के अधिकारी गेट खोलने से पहले अंतिम जलप्रवाह और डाउनस्ट्रीम इलाकों में संभावित असर का आकलन कर रहे हैं, ताकि पानी का सुरक्षित डिस्चार्ज सुनिश्चित किया जा सके।
यदि गेट खोले जाते हैं, तो यह खबर जयपुर, अजमेर, टोंक सहित उन जिलों के लिए बड़ी राहत होगी जो बीसलपुर पर पेयजल आपूर्ति के लिए निर्भर हैं।
विभाग की अपील:
जल संसाधन विभाग ने बांध के आसपास रहने वाले लोगों से सतर्क रहने और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।