कोटा बैराज के 9 गेट खुले, एक लाख 29 हजार क्यूसेक पानी की निकासी जारी — प्रशासन अलर्ट मोड पर
Tuesday, Jul 15, 2025-02:44 PM (IST)

कोटा। राजस्थान के कोटा जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते कोटा बैराज में बड़ी मात्रा में पानी की आवक हो रही है। हालात को देखते हुए बैराज के 9 गेट खोलकर 1,29,000 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। प्रशासन ने निचले इलाकों को अलर्ट कर दिया है और रेस्क्यू टीमें सक्रिय मोड में हैं।
पहाड़ी इलाकों और कैचमेंट क्षेत्र में हो रही बारिश और ऊपरी बांधों से छोड़े गए पानी के कारण कोटा बैराज पर दबाव बढ़ गया है। स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए जवाहर सागर बांध से पानी की लगातार निकासी की जा रही है, जिसके चलते कोटा बैराज का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है।
एहतियाती कदम:
बैराज के आसपास के सभी रास्ते आमजन के लिए बंद कर दिए गए हैं। बेरिकेटिंग की गई है ताकि कोई अनहोनी न हो। अधिशाषी अभियंता अरुण कुमार मीणा ने बताया कि यह निकासी पूरी तरह नियंत्रित और मॉनिटरिंग के तहत की जा रही है।
प्रशासन की तैयारी:
-
SDRF और सिविल डिफेंस टीमों को अलर्ट पर रखा गया है।
-
निचले इलाकों में मुनादी कराई जा रही है।
-
जल स्तर पर रियल टाइम निगरानी हो रही है।
-
संभावित खतरे के मद्देनजर बचाव उपकरण और नावें तैयार रखी गई हैं।
स्थानीय निवासियों से अपील:
प्रशासन ने लोगों से नदी किनारे जाने से बचने, अफवाहों पर ध्यान न देने और सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।