शहीद स्मारक पर धरने में गरजे बेनीवाल : ऊर्जा मंत्री पर भ्रष्टाचार और बिल बकाया को लेकर साधा निशाना
Monday, Jul 14, 2025-02:19 PM (IST)

जयपुर | राजस्थान पुलिस में एसआई भर्ती को रद्द करने और राजस्थान लोक सेवा आयोग के पुनर्गठन की मांग को लेकर जयपुर के शहीद स्मारक पर चल रहे धरने में सोमवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सरकार पर जोरदार हमला बोला। धरने के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए बेनीवाल ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए और उनका 2.17 लाख रुपए का बिजली बिल सार्वजनिक कर पूछा – "क्या अब सरकार ऊर्जा मंत्री का कनेक्शन काटेगी?"
ऊर्जा मंत्री के घर का बकाया बिल साझा किया
बेनीवाल ने मीडिया को बताया कि ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का अस्पताल रोड स्थित सरकारी बंगले का ₹2,17,428 का बिजली बिल बकाया है, जबकि सरकार उन्हें आवंटित नागौर स्थित सांसद कार्यालय का बिजली कनेक्शन काट चुकी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से सीधा सवाल किया – "मुझे सरकारी मकान के लिए नोटिस भेजा गया और मेरा कनेक्शन काट दिया गया, तो क्या अब मंत्री जी के घर की भी बिजली काटोगे?" सांसद ने बताया कि मंत्री नागर ने जयपुर के ज्योति नगर स्थित विधायकों के आवास में B2 फ्लैट नंबर 401 और 402 ले रखे हैं और अस्पताल रोड स्थित चार नंबर बंगले में लगभग 2 करोड़ रुपये के निर्माण कार्य ठेकेदारों से करवा रहे हैं।
स्मार्ट मीटर घोटाले का भी लगाया आरोप
बेनीवाल ने आरोप लगाया कि स्मार्ट मीटर घोटाले में भी ऊर्जा मंत्री की भूमिका संदिग्ध है। उन्होंने कहा कि ठेका देने से लेकर कमीशन तक, पूरा सिस्टम भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि जब सरकार ने मंत्री के फ्लैट का बकाया बिल चुका दिया, तब चार नंबर बंगले का बिल सरकारी खजाने से भरवाने की कोशिश की गई लेकिन कोषागार ने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि "सरकार एक मंत्री के एक ही मकान का बिल जमा कर सकती है।"
खींवसर विधायक रेवंत राम डांगा पर निशाना
सांसद ने खींवसर विधायक रेवंत राम डांगा और उनके परिजनों के बिजली बिल भी मीडिया को दिखाए और आरोप लगाया कि PD Connection कटवाने के बाद भी विभाग ने नियमविरुद्ध तरीके से बिजली कनेक्शन बहाल कर दिया। साथ ही बेनीवाल ने फसल बीमा योजना और अवैध खनन में भी विधायक डांगा की संलिप्तता का आरोप लगाया।
एसआई भर्ती पर सरकार को घेरा
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि एसआई भर्ती को लेकर सरकार दोगला रवैया अपना रही है। कोर्ट में अलग-अलग जवाब देकर खुद सरकार ने अपनी स्थिति कमजोर कर ली है। उन्होंने यह भी कहा कि "अगर रीट लेवल प्रथम की जांच CBI से हुई होती, तो कांग्रेस के कई बड़े नेता जेल में होते।"
नागौर एसपी और ज्योति मिर्धा पर भी आरोप
बेनीवाल ने कहा कि नागौर जिले के पुलिस अधीक्षक बजरी के अवैध कारोबार में लिप्त हैं। उन्होंने पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा का नाम भी लिया और कहा कि वे भी इस कारोबार में शामिल हैं।
सांसद ने आरोप लगाया कि नागौर में रियां थाने के एक मामले में पुलिस ने मनगढ़ंत स्क्रिप्ट तैयार कर निर्दोष लोगों को बदनाम किया।