पौधारोपण से धरा पर छाएगी हरियाली, जीवन में आएगी खुशहाली-

Saturday, Aug 23, 2025-07:00 PM (IST)

पौधारोपण से धरा पर छाएगी हरियाली, जीवन में आएगी खुशहाली---

प्रदेश अध्यक्ष रमन

धाकड़ महासभा युवा संघ द्वारा किया पौधारोपन कार्यक्रम

झालावाड़ ओमप्रकाश शर्मा

पौधारोपण से धरा पर छाएगी हरियालीजीवन में आएगी खुशहाली उक्त विचार प्रदेश अध्यक्ष रमन धाकड़ ने मुख्य अतिथि के पद से  धाकड़ महासभा युवा संघ द्वारा सुनेल नगर पिडावा रोड बाईपास स्थित निर्माणाधीन धरणीधर मंदिर परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम में व्यक्त किए.उन्होंने कहां कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधे जरूरी हैं। ये हमें जीवन के लिए आक्सीजन, खाने के लिए फल और गर्मी में छांव देते हैं। धरा को हरा-भरा करने एवं जीवन को बचाने के लिए सबको पौधारोपण का संकल्प लेने की जरूरत है।

समाज के युवाओं को एकजुट होकर समाज हित में कार्य करना होगा तभी समाज में फैली कुरीतियों समाप्त हो सकेगी और शिक्षा, व्यापार ,कृषि तथा राजनीतिक क्षेत्र मे समाज के युवा प्रथम स्थान प्राप्त कर धाकड़ समाज का नाम रोशन करेंगे।साथ ही युवा समाज के रीड की हड्डी है जो सामाजिक गतिविधियों को मजबूती प्रदान करते हे।

जिला अध्यक्ष धीरज धाकड़ ने भी समाज में एकजुटता पर जोर दिया. कहां कि संगठन में बहुत बड़ी शक्ति होती है

इस दौरान धाकड़ समाज बंधुओ के द्वारा सजावटी, फलदार तथा छायादार 21 पौधों का पौधारोपण कर सुरक्षा का संकल्प लिया गया। उसके बाद सभी आगंतुकों ने मंदिर निर्माण के कार्य कभी अवलोकन किया मंदिर निर्माण प्रगति पर चर्चा भी की गई,

इनका भी हुआ स्वागत:- प्रभुलाल कोटवार के रामेश्वरम तीर्थयात्रा से लौटने पर उपस्थित सभी धाकड़ समाज बंधुओ ने पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया।

अध्यक्ष दौलतराम धाकड़,  रामनारायण धाकड़, मंदिर निर्माण समिति कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़ फाउखेडी, प्रभुलाल नागर, भगवानसिंह रायती,पीरुलाल उस्ताद, जिला मंत्री रामकरण रायती, प्रदेश संगठन मंत्री बाबुलाल नागर, दुर्गेश नागर प्रदेश संगठन मंत्री

प्रकाशचंद नागर खडेतिया, डां प्रहलाद ,दुर्गाशकर, जिला संगठन बालचंद नागर सामरिया, जिला प्रवक्ता जयलाल धाकड़, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र धाकड़, गोविंद धाकड़ सामरिया, जिला मीडिया प्रभारी धाकड़ युवा फ्रेंड्स क्लब अध्यक्ष बलवंत धाकड़, जिला उपाध्यक्ष मनोज धाकड़ , तह अध्यक्ष देवेश धाकड़ , तह वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव प्रकाश धाकड़, तहसील महामंत्री विष्णु धाकड़, एवं गिर्राज नागर ,सुरेश पटेल,डा आर्यन धाकड़ मोटिवेशनल स्पीकर, बलवंत भंडारी संगठन मंत्री मनोहर धाकड़ सुनेल तह अध्यक्ष प्रहलाद भंडारी राहुल नागर एकाउंटेंट सहित समाज बंधु मौजूद रहे।

 

 


Content Editor

Shruti Jha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News