केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने साधा राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना

Thursday, Aug 28, 2025-05:37 PM (IST)

जयपुर/ नई दिल्ली, 28 अगस्त 2025। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की स्वर्ग सिधार चुकीं माताजी के बारे में अपशब्द कहना परिवार की अनुकंपा प्राप्त नेताओं के संस्कारों में कमी को दर्शा रहा है।

गुरुवार को शेखावत ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव, दोनों को अपने परिवार से राजनीतिक रसूख मिला है, जिससे उनकी सोच गरीब विरोधी हो गई है। दोनों राजनीति और सत्ता को अपना खानदानी हक मानते हैं। दूसरी ओर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी उस साधारण, गरीब और धर्मपरायण मां के बेटे हैं, जिन्होंने संघर्ष और संस्कार से बेटे में राष्ट्रसेवा की भावना भरी। यही फर्क है, एक तरफ परिवारवाद की राजनीति, दूसरी ओर एक गरीब मां के सनातन संस्कारों से संकल्पित हुए जनसेवक में। 

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि परिवार की छाया में पले नेता कभी भी उस गरीब मां की तपस्या को नहीं समझ सकते, क्योंकि उन्हें भारतीय संस्कृति और संस्कारों की समझ ही नहीं है। शेखावत ने कहा कि भारतीय संस्कारों में पला-बढ़ा व्यक्ति कभी “मां” के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं करेगा।


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News