130वां संविधान संशोधन बिल: गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस-विपक्ष पर बोला हमला

Saturday, Aug 23, 2025-04:09 PM (IST)

जयपुर/जोधपुर/नई दिल्ली । केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस और विपक्ष पर 130वें संविधान संशोधन बिल का विरोध करने पर निशाना साधा। शेखावत ने दो टूक कहा कि जो भ्रष्ट हैं, उन्हें ही 130वें संविधान संशोधन बिल से कष्ट है।

शुक्रवार को अपने बयान में शेखावत ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जब लोकसभा में 130वां संविधान संशोधन बिल पेश किया तो कांग्रेस पार्टी और पूरा विपक्ष विरोध करने लगा। सिर्फ इसलिए, क्योंकि इन विधेयकों में प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री या किसी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के मंत्री को गंभीर आपराधिक आरोपों में लगातार 30 दिनों तक गिरफ्तार या हिरासत में रखने पर पद से हटाने का प्रावधान है। इस बिल ने साफ कर दिया है कि अब पीएम-सीएम या कोई भी मंत्री, जेल में रहते हुए सत्ता नहीं चला पाएगा।

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि लेकिन, कांग्रेस और विपक्ष को ये 130वां संविधान संशोधन बिल नागवार गुजरा, क्योंकि इनलोगों की राजनीति ही घोटालों, जेल और जमानत के इर्द-गिर्द घूमती रही है। कांग्रेस पार्टी, जो दशकों से सत्ता के लिए हर तरह का हथकंडा अपनाती रही है, उसने इस बिल का विरोध कर ये साफ कर दिया कि उसे राजनीति में सुचिता नहीं चाहिए। उसे संविधान और संवैधानिक मूल्यों से कोई वास्ता नहीं है। शेखावत ने कहा कि पूरा देश देख रहा है उस फर्क को...जहां कांग्रेस कुर्सी के मोह के लिए अनैतिक विरोध कर रही है, जबकि भाजपा नैतिकता की राह पकड़ राजनीति में सुचिता ला रही है।


 


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News