केकड़ी में ACB की बड़ी कार्रवाई, सहायक अभियन्ता रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
Thursday, Dec 04, 2025-03:02 PM (IST)
जयपुर। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. चौकी इन्टे. इकाई, अजमेर द्वारा कार्रवाई करते हुए नाथूलाल महावर तकनीकी पर्यवेक्षक कार्यालय सहायक अभियन्ता (पवस) केकड़ी जिला अजमेर द्वारा परिवादी के जायज कार्य सूर्य घर पीएम योजना के तहत स्वीकृति जारी करने हेतु आरोपी नाथूलाल द्वारा परिवादी से 14,000 रूपये रिश्वत की मांग की जाकर 4 दिसंबर को आरोपी से 14,000 रूपये रिश्वत राशि बरामद की गई।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि ए.सी.बी. चौकी इन्टे अजमेर को एक शिकायत इस आशय की मिली कि नाथूलाल महावर तकनीकी पर्यवेक्षक द्वारा सुर्य घर पीएम योजना के तहत स्वीकृति जारी करने हेतु 14,000 रूपये रिश्वत की मांग कर रहा है। जिसके बाद रिश्वत की मांग का सत्यापन करवाया गया जिसमें 14,000 रूपये रिश्वत राशि दिया जाना तय हुआ।
जिस पर महावीर सिंह राणावत, पुलिस अधीक्षक एसीबी अजमेर रेन्ज के सुपरवीजन में ए. सी.बी. चौकी इन्टे अजमेर के पुलिस निरीक्षक कंचन भाटी के नेतृत्व में टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये नाथूलाल महावर तकनीकी पर्यवेक्षक कार्यालय सहायक अभियन्ता (पवस) केकड़ी जिला अजमेर को 14,000 रूपये की रिश्वत राशि लेते हुए पकड़ा गया है।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपी से पूछताछ तथा अग्रिम कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामलें में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।
