हनुमानगढ़ में हेरोइन सहित 2 युवक पकड़े: 8.5 ग्राम नशा जब्त, दुर्गा कॉलोनी अंडरपास के पास गश्त में दबोचा
Friday, Jan 23, 2026-02:14 PM (IST)
हनुमानगढ़: हनुमानगढ़ में नोहर थाना पुलिस ने गुरुवार रात को 2 युवकों को 8.50 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दलपतपुरा निवासी 23 वर्षीय रविन्द्र कुमार और नोहर के वार्ड नंबर 5, सुरपूरा निवासी 21 वर्षीय मनप्रीत के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार नोहर थाने के एसआई नरेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ गुरुवार रात को दुर्गा कॉलोनी अंडरपास के पास गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने दोनों आरोपियों को संदिग्ध अवस्था में घूमते देखा। पुलिस ने पूछताछ की, लेकिन आरोपियों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
इसके बाद उनकी तलाशी ली गई, जिसमें उनके पास से 8.50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने उन्हें एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है और अब सप्लायर के संबंध में पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच नोहर थानाधिकारी अजय कुमार कर रहे हैं।
