भीलवाड़ा में 3081 प्लॉट्स की ऑनलाइन लॉटरी हुई आयोजित, मंत्री झाबर खर्रा ने प्रक्रिया की पारदर्शिता की सराहना की

Friday, Oct 17, 2025-03:26 PM (IST)

भीलवाड़ा ।  नगर विकास न्यास, भीलवाड़ा द्वारा गुरुवार को नगर निगम टाउन हॉल सभागार में आवासीय योजना अंतर्गत 3081 प्लॉटों की ऑनलाइन लॉटरी पारदर्शी तरीके से निकाली गई। कार्यक्रम में नगर विकास एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू एवं नगर विकास न्यास सचिव ललित गोयल विशेष रूप से मौजूद रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मंत्री खर्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार “हर नागरिक को आवास” के लक्ष्य को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक पात्र परिवार को पारदर्शी और निष्पक्ष प्रक्रिया के माध्यम से आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

उन्होंने कहा कि ऑनलाइन लॉटरी प्रणाली तकनीकी पारदर्शिता का उदाहरण है, जिसमें किसी प्रकार के मानवीय हस्तक्षेप की गुंजाइश नहीं रहती। इस प्रणाली से पात्र आवेदकों को समान अवसर प्राप्त हुआ है और पूरी प्रक्रिया जनता के सामने खुले रूप में आयोजित की गई है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर विकास न्यास सचिव ललित गोयल ने बताया कि इस बार कुल 3081 प्लॉटों की ऑनलाइन लॉटरी निकाली गई है। उन्होंने बताया कि लॉटरी प्रक्रिया पूर्णतः कंप्यूटराइज्ड एवं स्वचालित प्रणाली से सम्पन्न की गई। लॉटरी परिणामों को न्यास की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है, साथ ही एसएमएस और ईमेल के माध्यम से भी चयनित आवेदकों को जानकारी दी जाएगी।

जिला कलक्टर ने कहा कि भीलवाड़ा में इस योजना को लेकर नागरिकों में भारी उत्साह देखा गया। लॉटरी प्रक्रिया को सभागार में उपस्थित जनसमूह के सामने प्रदर्शित किया गया तथा इसे यूट्यूब के माध्यम से लाइव प्रसारित किया गया। हजारों नागरिकों ने ऑनलाइन माध्यम से इस पारदर्शी प्रक्रिया को उत्साहपूर्वक देखा।

हुआ भारी हंगामा
लॉटरी प्रक्रिया के दौरान आर्थिक दृष्टि से कमजोर श्रेणी से शुरू हुई । रिजर्व कैटेगरी में अन्य कैटेगरी का नाम आने से भारी हंगामा हो गया उसके बाद जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधु व मंत्री खर्रा ने लोगों को समझाया कि गलत हुआ तो जांच कराएंगे जिस पर लोगों ने गहरी आपत्ति दर्ज कराई। उसके बाद मंत्री ने तकनीकी रूप से मामले को समझा उसके बाद आगे बढ़ाया। 

मंत्री खर्रा ने तकनीकी टीम से संवाद कर संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी ली और नगर विकास न्यास द्वारा की गई पारदर्शी व्यवस्था की सराहना की। 
 


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News