भीलवाड़ा ब्यूटी सैलून के नाम पर देह व्यापार, पुलिस छापे में 5 युवतियां-4 युवक गिरफ्तार

Wednesday, Jan 07, 2026-12:27 PM (IST)

भीलवाड़ा। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने ब्यूटी सैलून एवं स्पा के नाम पर देह व्यापार चलाने का भंडाफोड़ किया है। मंगलवार रात बोगस ग्राहक बनकर डाले गए पुलिस छापे के बाद 5 युवतियाें और 4 युवकों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए युवकों में स्पा संचालक और उसका हैल्पर भी शामिल है। देर रात तक पुलिस कार्रवाई चल रही थी।

 

मानसरोवर झील के पास संचालित मानसरोवर ब्यूटी सैलून एंड स्पा
एसपी धर्मेंद्रसिंह यादव के अनुसार सीओ सिटी सज्जनसिंह राठौड़ को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि मानसरोवर झील के पास संचालित मानसरोवर ब्यूटी सैलून एंड स्पा में बॉडी मसाज के नाम पर देह व्यापार चलता है। इनमें विदेशी युवतियां भी शामिल हैं। इस पर प्रतापनगर सीआई राजपाल सिंह और निर्भया स्क्वाड, महिला पुलिस सहित जाप्ते ने दबिश दी। इस दौरान स्पा संचालक शाहपुरा के कलिंजरी गेट हाल न्यू बापूनगर के पीछे रहने वाले रामरतन कुमावत, उसके हेल्पर बापूनगर निवासी जगदीश प्रजापत, ग्वालियर हाल भीलवाड़ा निवासी होटल कर्मचारी पराग चतुर्वेदी और सदर थाना क्षेत्र के दांथल निवासी कैलाशचंद्र जाट के साथ ही 5 युवतियों को पीटा एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवतियों में 1 थाईलैंड, 3 नई दिल्ली और 1 उदयपुर की रहने वाली है। पराग चतुर्वेदी और कैलाशचंद्र जाट ग्राहक के रूप में वहां मौजूद थे।

 

फीस बॉडी मसाज की, तीन गुना रेट में देह व्यापार
स्पा संचालक रामरतन कुमावत ब्यूटी सैलून की आड़ में देह व्यापार कर रहा था। छापे के तहत एक पुलिस कांस्टेबल को 2000 हजार रुपए देकर बोगस ग्राहक के रूप में भेजा गया। उसने बॉडी मसाज का नाम लिया तो उससे रिसेप्शन काउंटर पर 500 रुपए लिए गए। इसके बाद अंदर माैजूद युवती ने 1500 रुपए लिए। बोगस ग्राहक के रूप में गए कांस्टेबल का इशारा पाकर पुलिस टीम अंदर पहुंची तो पता चला कि वहां मौजूद चार युवतियां और 4 युवक देह व्यापार में लिप्त हैं। इस पर पुलिस ने सभी को दबोच लिया।


Content Editor

Anil Jangid

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News