RGHS घोटाला: भीलवाड़ा में फर्जी बिलिंग का पर्दाफाश, 5 आरोपियों पर केस दर्ज
Monday, Jan 05, 2026-12:45 PM (IST)
भीलवाड़ा। राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (RGHS) में हो रही गड़बड़ियों पर अब प्रशासन सख्त हो गया है। भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर में आरजीएचएस योजना के तहत फर्जीवाड़े का बड़ा मामला सामने आया है। हनुमाननगर थाना में 5 आरोपियों के खिलाफ वित्तीय अनियमितता और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
देवली सरकारी अस्पताल के प्रभारी डॉ. राजकुमार गुप्ता की शिकायत पर दर्ज इस एफआईआर में एक सहकारी उपभोक्ता प्रबंधक और फार्मा स्टोर से जुड़े लोगों को आरोपी बनाया गया है। आरोप है कि मेडिकल स्टोर द्वारा फर्जी बिल बनाकर सरकारी योजना का दुरुपयोग किया जा रहा था।
जांच के दौरान फार्मा स्टोर से एक डॉक्टर और चिकित्सा अधिकारी के नाम की फर्जी रबर सील बरामद की गई। इसके साथ ही कई लाभार्थियों के मूल RGHS कार्ड भी अवैध रूप से स्टोर पर रखे मिले। एक रजिस्टर में दवाइयों के लेन-देन और कार्डधारकों का पूरा रिकॉर्ड भी पाया गया।
पुलिस ने फार्मासिस्ट आयुष नागर, भरत नागर, विनोद शर्मा, साहिल अंसारी सहित कुल 5 आरोपियों के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। मामले की जांच 21 पेज की विस्तृत निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर की जा रही है।
राज्य के वित्त विभाग ने पहले ही RGHS में भ्रष्टाचार के संकेत दिए थे, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सख्ती बढ़ा दी है। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और जरूरत पड़ने पर अन्य जिलों में भी इसी तरह की जांच तेज की जाएगी।
