भीलवाड़ा केशव बस्ती हिन्दू सम्मेलन का पोस्टर किया विमोचन
Monday, Jan 19, 2026-02:11 PM (IST)
भीलवाड़ा। सनातन संस्कृति धर्म एवं सामाजिक एकता की अभिव्यक्ति हेतु विराट हिंदू सम्मेलन का पोस्टर विमोचन किया गया । जिले में हिंदू सम्मेलनों को लेकर अलग-अलग स्थान पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत केशव बस्ती सर्व हिंदू समाज द्वारा सनातन संस्कृति धर्म एवं सामाजिक एकता की अभिव्यक्ति हेतु विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन 25 जनवरी को किया जा रहा है।
इसी के तहत हरिसेवा धाम में केशव बस्ती सर्व हिंदू समाज द्वारा सनातन संस्कृति धर्म एवं सामाजिक एकता की अभिव्यक्ति हेतु विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन 25 जनवरी को किया जा रहा है। पोस्टर विमोचन में गूंजे भारत माता के जयकारे।
इस दौरान भारत माता के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि भीलवाड़ा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 29 जनवरी को विराट हिंदू सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। इस आयोजन को लेकर शनिवार शाम केशव बस्ती सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन हरि सेवा आश्रम में किया गया।
इस दौरान भारत माता के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। आयोजन समिति के नितिन बुलिया पदाधिकारियों ने बताया कि भीलवाड़ा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 25 जनवरी को विराट हिंदू सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी निमित पोस्टर विमोचन के कार्यक्रम महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन हरी सेवा महंत समिति के अध्यक्ष रामकिशन बाहेती और सुभाष बाहेती, लक्ष्मण लालवानी, गोपाल इनानी, प्रदीप सेन, अनिल, विष्णु, रौनक़, राजवीर, विनोद आदि केशव बस्ती के समाजजन उपस्थित थे।
