राजस्थान विधानसभा में तेरह राज्यों के 168 युवा करेंगे युवा संसद, अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर होगा संवाद
Friday, Aug 01, 2025-06:13 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पहल पर विधानसभा परिसर में शनिवार को एक दिवसीय युवा संसद का आयोजन होगा। इस विशेष सत्र में देशभर के तेरह राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों के 168 चयनित युवा छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे और देश की सुरक्षा व अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर संवाद करेंगे।
विधानसभा के यूट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारण
कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10 बजे विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी करेंगे।
इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल और संघ के सचिव संदीप शर्मा भी उपस्थित रहेंगे।
पूरे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण राजस्थान विधानसभा के यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा।
तेरह राज्यों और 55 विद्यालयों से पहुंचे युवा
देवनानी ने बताया कि राजस्थान, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, हरियाणा, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गोवा, कर्नाटक, गुजरात और जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़ व नई दिल्ली से आए 55 विद्यालयों के 9वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राएं इसमें शामिल होंगे।
-
कुल प्रतिभागी: 168 युवा
-
विधानसभा सदन में बोलने वाले: 56 युवा
-
मुख्य विषय: आतंकवाद और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) को खाली करवाने के प्रयास
युवाओं को लोकतंत्र से जोड़ने का मंच
अध्यक्ष देवनानी ने कहा कि युवा संसद का उद्देश्य छात्रों को संसदीय प्रक्रिया और लोकतांत्रिक भागीदारी से जोड़ना है।
इससे युवाओं में:
-
नेतृत्व क्षमता
-
सार्वजनिक भाषण कौशल
-
आलोचनात्मक सोच
-
नागरिकता की भावना विकसित होती है।
युवाओं को सामाजिक परिवर्तन का वाहक बनाना
देवनानी ने कहा कि युवा संसद केवल बहस का मंच नहीं है, बल्कि युवाओं को रचनात्मक भागीदारी और सामाजिक परिवर्तन की दिशा में प्रेरित करने का साधन है। यह मंच छात्रों को भविष्य में जिम्मेदार नागरिक और नीति-निर्माता बनने की दिशा में मार्गदर्शन करता है।