राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम का मिज़ाज, कई जिलों में बारिश के आसार, पश्चिमी हिस्सों में बढ़ेगा तापमान |

Thursday, Jun 05, 2025-04:28 PM (IST)

राजस्थान में बदलेगा मौसम का मिजाज, कुछ इलाकों में बारिश तो कुछ में लू का अलर्ट

जयपुर। राजस्थान में मौसम एक बार फिर से करवट लेने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के अनुसार प्रदेश के कई हिस्सों में आगामी दिनों में बारिश और आंधी का असर देखने को मिल सकता है, जबकि कुछ इलाकों में तेज गर्मी और लू की स्थिति भी बन रही है।

आज बीकानेर, जयपुर, अजमेर, कोटा और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

पश्चिमी राजस्थान में 6 जून से बदलेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, 6 जून से पश्चिमी राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में बारिश और आंधी की गतिविधियों में कमी आएगी। इसके बाद प्रदेश के अधिकतर इलाकों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा और दिन के तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है। आने वाले दिनों में गर्मी का असर और तेज हो सकता है।

बारिश की हल्की संभावनाएं रहेंगी बनी

6 जून को जयपुर, अजमेर, कोटा और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद 7 जून से उदयपुर और कोटा संभाग में कुछ स्थानों पर ही वर्षा होने की संभावना है। शेष प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।

बीकानेर संभाग में लू का खतरा

बीकानेर संभाग के लिए मौसम विभाग ने विशेष चेतावनी जारी की है। 7 और 8 जून को यहां अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। 8 जून से कुछ क्षेत्रों में लू चलने की संभावना भी जताई गई है। ऐसे में आमजन को गर्मी से बचाव के लिए सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

आमजन को दी गई चेतावनी

मौसम विभाग ने किसानों, यात्रियों और आम नागरिकों से अपील की है कि वे मौसम के इस बदलते मिजाज को देखते हुए आवश्यक सतर्कता रखें। लू और गर्मी से बचने के लिए छायादार स्थानों पर रहें, अधिक पानी पिएं और अनावश्यक रूप से तेज धूप में निकलने से बचें। प्रदेश में गर्मी और बारिश की इस मिश्रित स्थिति के बीच आने वाले सप्ताह में मौसम का रुख बदलता रहेगा। मौसम विभाग ने लोगों से लगातार अपडेट लेते रहने की सलाह दी है।


Content Editor

Rahul yadav

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News