फिल्म ''छावा'' के प्रोमशन के लिए जयपुर पहुंचे विक्की कौशल, बोले- नई मूवी आए और मैं जयपुर नहीं आऊं, ऐसा नहीं हो सकता

Tuesday, Feb 04, 2025-04:22 PM (IST)

बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल ने मंगलवार को जयपुर पहुंचे। विक्की कौशल अपनी आने वाली फिल्म 'छावा' के प्रमोशन के लिए जयपुर पहुंचे, इस दौरान विक्की ने बताया कि इस फिल्म के लिए उन्होंने 25 किलो वजन बढ़ाया है।

फिल्म के ट्रेलर में छत्रपति संभाजी महाराज के डांस करते हुए दृश्य पर उठे विवाद पर विक्की ने कहा, “इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर हमारी टीम ने ढाई साल काम किया है। हर ऐतिहासिक तथ्य पर गहरी रिसर्च की गई है, इसलिए हम किसी भी तथ्य के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकते।"

वहीं राजमंदिर सिनेमा में अपने फैंस से बातचीत करते हुए विक्की ने कहा, "खम्मा घणी जयपुर! यहां आकर जो जोश होता है, मैं बता नहीं सकता। आप सबके प्यार के लिए धन्यवाद।" विक्की ने आगे कहा कि "मेरी कोई नई मूवी आए और मैं जयपुर नहीं आऊं, ऐसा कभी हाे ही नहीं सकता। जब भी कोई मूवी रिलीज होती है। उसके प्रमोशन की शुरुआत जयपुर से ही होती है। जयपुर की धरती, लोगों के प्यार और आशीर्वाद के बिना कुछ भी संभव नहीं है। मैं जब जयपुर आया हूं, फिल्म हिट हुई है।" इसके बाद मीडिया से मुखातिब हुए विक्की कौशल ने कहा कि 'जरा हटके जरा बचके' फ़िल्म की शूटिंग के वक्त जब जयपुर आया था, तब ये प्रॉमिस किया था कि यदि ये फिल्म हिट हुई तो हर फिल्म के प्रोमशन के लिए जयपुर आऊंगा और अब मैं अपना वादा निभा रहा हूं।  

वहीं अपनी फिल्म छावा के बारे बात करते हुए विक्की ने कहा कि यह 14 फरवरी 2025 को रिलीज होने वाली है और यह फिल्म महान मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की जीवनी पर आधारित है। इस दौरान जयपुर में 'छत्रपति संभाजी महाराज के जयकारे' भी लगाए गए। विक्की ने कहा, "यह फिल्म एक बहुत बड़े योद्धा पर आधारित है, और मैं खुश हूं कि इस फिल्म के प्रोमशन के लिए मैं जयपुर आया हूं।"

फिल्म के प्रमोशन के दौरान विक्की ने यह भी खुलासा किया कि इस फिल्म के लिए उन्होंने काफी शारीरिक मेहनत की है, जिसमें 25 किलो वजन बढ़ाना, घुड़सवारी सीखना और कई महीनों तक अपनी बॉडी पर काम करना शामिल था। विक्की ने बताया, “यह रोल मेरे लिए चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि जब मुझे ये रोल मिला, तो मुझे नहीं पता था कि मैं इसे कैसे निभाऊंगा। फिर मैंने इसे एक चुनौती की तरह लिया और सात महीने तक अपनी बॉडी पर काम किया।"

इस फिल्म की तैयारी चार साल पहले शुरू हुई थी, जिसमें दो साल से अधिक वक्त स्क्रिप्ट पर काम हुआ। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है और यह लेखक शिवाजी सावंत के उपन्यास 'छावा' पर आधारित है। फिल्म में रश्मिका मंदाना भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी, जो महारानी येसुबाई के किरदार में हैं।

फिल्म के ट्रेलर के बाद कुछ विवाद उठे थे, खासकर छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार को डांस करते हुए दिखाए जाने को लेकर। इस पर महाराष्ट्र के पूर्व सांसद संभाजी राजे ने आपत्ति जताई थी। इसके अलावा, महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने चेतावनी दी थी कि अगर फिल्म में कोई विवादास्पद दृश्य हुआ तो इसे रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। इसके बाद, फिल्म के डायरेक्टर ने राज ठाकरे से मुलाकात कर भरोसा दिलाया कि विवादित सीन हटा दिया जाएगा, और अब यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


Content Editor

Ishika Jain

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News