केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जोधपुर दौरे पर, हैंडीक्राफ्ट के लिए जोधपुर को बताया बहुत बड़ा केंद्र

Saturday, Jul 27, 2024-06:20 PM (IST)

जोधपुर, 27 जुलाई 2024 । जोधपुर केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत शनिवार को जोधपुर पहुंचे । इस दौरान जोधपुर एयरपोर्ट पर केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह का भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व नेताओं ने उनका स्वागत किया । साथ ही इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कृषि के बाद अगर कोई रोजगार देने वाला क्षेत्र है तो वह है टेक्सटाइल हैंडलूम व हैंडीक्राफ्ट है । 

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि जोधपुर हैंडीक्राफ्ट के लिए एक बहुत बड़ा केंद्र है और मैं रविवार को होने वाले निफ्ट के एक कार्यक्रम में शिरकत होने के लिए जोधपुर पहुंचा हूं । उन्होंने कहा कि भारत की सरकार हर क्षेत्र में विकास के नए-नए आयाम बना रही है और राजस्थान में भी हम जितना हो सकेगा वस्त्र उद्योग में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे । 

वहीं उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि देश कानून से चलता है, देश में बढ़ती हुई आबादी पूरे विश्व में सबसे बड़ी आबादी वाला देश बन गया है । यह मेरे लिए अवसर भी है चुनौती भी है । आने वाले दिनों में दुनिया का लगभग 20% आबादी हो गया है, हमारे पास मात्र 4 फीसदी जमीन है और दो ढाई प्रतिशत पानी है। इसलिए इस पर कोई कानून बनना चाहिए । उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से सड़क से लेकर संसद तक बहस होनी चाहिए । 


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News