उदयपुर पुलिस का तस्करों पर शिकंजा: भजनलाल विश्नोई 5.43 लाख रुपयों, अवैध हथियार और चोरी की कार संग गिरफ्तार
Thursday, Jul 17, 2025-04:21 PM (IST)

जयपुर/उदयपुर 17 जुलाई 2025। उदयपुर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों और अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर डीएसटी और थाना हिरणमगरी पुलिस की संयुक्त टीम ने कुख्यात तस्कर भजनलाल विश्नोई पुत्र भागीरथ को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी गोयल ने बताया कि जालौर जिले के खारा गांव का रहने वाला 21 वर्षीय भजनलाल विश्नोई के खिलाफ पहले से ही गंभीर धाराओं में तीन मुकदमे दर्ज हैं। थाना करड़ा पुलिस पर जानलेवा हमला और कैम्पर लूट जैसे गंभीर मामले में वांटेड हैं। पुलिस ने आरोपी को उस समय पकड़ा जब वह 5,43,500 रुपये नकद लेकर 2 क्विंटल डोडाचूरा खरीदने की फिराक में था।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने तस्कर भजनलाल विश्नोई के पास से एक अवैध देशी पिस्टल, 7 जिंदा कारतूस और एक चोरी की किआ सेल्टोस कार भी बरामद की। उसके खिलाफ हिरणमगरी थाने में एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई डीएसटी प्रभारी पुलिस निरीक्षक श्याम सिंह रत्नु और एसएचओ हिरणमगरी भरत योगी के नेतृत्व में की गई।