भारत की क्षेत्रीय अखंडता का अनादर, विक्टोरियन बहुसांस्कृतिक आयोग को जवाबदेह होना चाहिए

Wednesday, Nov 12, 2025-03:28 PM (IST)

विवियन गुयेन के नेतृत्व में विक्टोरियन मल्टीकल्चरल कमीशन (VMC) द्वारा ब्रॉडमीडोज़ में 2025 सीज़न के समापन अवसर पर एक भव्य रात्रिभोज का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक और सामाजिक पृष्ठभूमियों के लोग शामिल हुए तथा विक्टोरिया की सांस्कृतिक विविधता और समावेशिता का उत्सव मनाया गया।

हालांकि, एकता और सांस्कृतिक गर्व की यह शाम भारतीय समुदाय के लिए निराशाजनक साबित हुई। कार्यक्रम में वितरित वीएमसी की एक आधिकारिक पुस्तिका में भारत का जो मानचित्र प्रकाशित किया गया, उसमें जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्से (जैसे सिक्किम, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश) या तो गायब थे या गलत रूप में दर्शाए गए।

भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई समुदाय ने इस घटना को भारत की क्षेत्रीय अखंडता का अनादर बताया और इसे “बेहद आपत्तिजनक और चिंताजनक” करार दिया। समुदाय के कई प्रतिनिधियों ने आयोग से तुरंत माफ़ी और विस्तृत स्पष्टीकरण की मांग की है।

भारतीय समुदाय के ऑल इंडियन एसोसिएशन ऑस्ट्रेलिया  के नेशनल वाइस प्रेसिडेंट रवि शर्मा  ने कहा,
“यह देखकर गहरा आघात पहुंचा है कि इतना प्रतिष्ठित और शिक्षित नेतृत्व रखने वाला संगठन भारत के मानचित्र जैसी मूलभूत चीज़ में ऐसी गंभीर त्रुटि कैसे कर सकता है। यह केवल एक गलती नहीं, बल्कि संवेदनशीलता और सम्मान की कमी को दर्शाता है।”

समुदाय के नेताओं ने विक्टोरियन सरकार से भी इस मामले में VMC की जवाबदेही तय करने, और भविष्य में ऐसी घटनाएँ न हों, इसके लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।


Content Editor

Afjal Khan

सबसे ज्यादा पढ़े गए