जयपुर से देहरादून जा रही फ्लाइट का इंजन बीच सफर में हुआ फेल, करवाई गई इमरजेंसी लैंडिंग
Wednesday, Nov 20, 2024-03:53 PM (IST)
जयपुर से देहरादून के लिए इंडिगो की फ्लाइट 6E-7468 से सफर कर रहे यात्रियों की सांसें उस वक्त अटक गई, जब इस फ्लाइट का एक इंजन फेल हो गया। जिसके बाद दिल्ली में इस फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। जानकारी के मुताबिक इंडिगो की फ्लाइट 6E-7468 में तक़रीबन 70 पैसेंजर सवार थे। इंजन ख़राब होने बाद यह प्लेन करीब 30 मिनट हवा में ही रहा।
दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग
बता दें कि इंडिगो एयरलाइंस के इस विमान को जयपुर एयरपोर्ट से शाम 5:55 बजे उड़ान भरनी थी। मगर कुछ तकनीकी कारणों के चलते यह विमान ने 40 मिनट की देरी से करीब 6:35 बजे देहरादून के लिए उड़ान भरी। मगर उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही फ्लाइट के एक इंजन में खराबी आ गई। जिसके चलते पायलट ने एयर दिल्ली के ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम (ATC) से संपर्क कर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। वहीं परमिशन मिलने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर इस फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई।
दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारियों ने दी जानकारी
दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद इस फ्लाइट के सभी यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से देहरादून भेजा गया। इस दौरान प्लेन में सवार यात्रियों की सांसे फूल गई थी। दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारियों ने मीडिया को जानकारी दी कि इंडिगो की जयपुर-देहरादून उड़ान 6E-7468 को उसके एटीआर टर्बोप्रॉप विमान (VT-IRA) के इंजन में खराबी आने के बाद दिल्ली डायवर्ट किया गया था। फ्लाइट रात करीब 8:10 मिनट पर दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड हुई। जिसके बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित एयरपोर्ट टर्मिनल में लाया गया और फिर उन्हें दूसरी फ्लाइट से देहरादून भेजा गया।