जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में अक्षता मूर्ति और सुधा मूर्ति की खास बातचीत, ऋषि सुनक भी रहे मौजूद

Sunday, Feb 02, 2025-11:13 AM (IST)

जयपुर, 2 फरवरी 2025 । जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF) के तीसरे दिन पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति और उनकी मां, प्रसिद्ध लेखिका और समाजसेवी सुधा मूर्ति, ने एक खास सत्र में अपने जीवन और परवरिश को लेकर खुलकर बातचीत की।

बचपन में पार्टी न करने देने पर अक्षता मूर्ति ने जताई नाराजगी
"माई मदर, माई लाइफ" नामक सत्र में अक्षता मूर्ति ने अपनी मां से सवाल किया कि उन्होंने बचपन में उन्हें पार्टी करने की अनुमति क्यों नहीं दी थी। इस पर सुधा मूर्ति ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि उनके पिता नास्तिक थे और सेवा में विश्वास रखते थे। यह सुनकर दर्शकों ने तालियों से स्वागत किया।

ऋषि सुनक और नारायण मूर्ति भी रहे मौजूद
इस दिलचस्प बातचीत को सुनने के लिए इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति भी पहुंचे, जबकि पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री और अक्षता मूर्ति के पति ऋषि सुनक भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत भी दर्शकों के बीच नजर आए।

PunjabKesari

महिलाओं की सुरक्षा पर हुआ खास सत्र
JLF में "द सिटी थ्रू हर आईज: वॉइस ऑन सेक्सुअल हरासमेंट इन इंडिया" विषय पर एक विशेष चर्चा भी आयोजित की गई। इस दौरान जे-पाल एशिया की ओर से एक सर्वेक्षण प्रस्तुत किया गया, जिसमें यह खुलासा हुआ कि:

1. जयपुर में हर दो में से एक महिला यौन उत्पीड़न का शिकार होती है।
2. दिल्ली में यह आंकड़ा और भी अधिक चौंकाने वाला है, जहां तीन में से दो महिलाएं इस समस्या का सामना करती हैं।

सर्वेक्षण पद्धति पर अरुणा रॉय ने उठाए सवाल
इस सर्वेक्षण पर टिप्पणी करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता अरुणा रॉय ने कहा कि वे इसकी कार्यप्रणाली को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं हैं। उन्होंने कहा, "हमें ठोस डेटा की जरूरत है। सर्वेक्षण आवश्यक हैं, लेकिन रैंडम ट्रायल की प्रक्रिया में कई समस्याएं हो सकती हैं।"

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में इस चर्चा के बाद महिलाओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों को लेकर नई बहस शुरू हो गई है।
 


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News