राजस्थान में कोरोना के नए मामले बढ़े, जयपुर-उदयपुर में नया वेरिएंट मिला
Sunday, May 25, 2025-05:27 PM (IST)

जयपुर/उदयपुर/जोधपुर । राजस्थान के जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने दस्तक दी है। जयपुर और उदयपुर में सामने आए मरीजों में कोरोना का नया वेरिएंट पाया गया है। इससे प्रदेश में हड़कंप मच गया है। हालांकि, राज्य सरकार ने लोगों से घबराने के बजाय सतर्क रहने की अपील की है।
राजस्थान सरकार में स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने स्थिति को लेकर बयान दिया है कि फिलहाल सब कुछ नियंत्रण में है और घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, “देश में 140 करोड़ की जनसंख्या है और अब तक सिर्फ 246 लोग संक्रमित हुए हैं। नया वेरिएंट उतना खतरनाक नहीं है। कोरोना अभी चिंता का विषय नहीं है, लेकिन अलर्ट रहना हम सभी के लिए जरूरी है।”
देशभर में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। मुंबई, दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम जैसे बड़े शहरों में संक्रमण के मामले तेज़ी से सामने आ रहे हैं। इसी के चलते हर राज्य का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है।