जयपुर में ऑपरेशन शील्ड के तहत ड्रोन और हवाई हमले से बचाव की मॉक ड्रिल शुरू |

Saturday, May 31, 2025-07:21 PM (IST)

जयपुर में शनिवार को गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर ‘ऑपरेशन शील्ड’ के तहत ड्रोन और हवाई हमले से बचाव की मॉक ड्रिल शुरू कर दी गई। यह द्वितीय सिविल डिफेंस अभ्यास के रूप में आयोजित की जा रही है। मॉक ड्रिल का आयोजन खातीपुरा स्थित शहीद मेजर दिग्विजय सिंह सुमाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया, जहां विद्यालय परिसर को युद्ध जैसी स्थिति के लिए तैयार किया गया। ड्रिल के दौरान स्कूल ग्राउंड में डमी के रूप में हमले की स्थितियों को दर्शाया गया, जिसमें बाजार में घूम रहे लोगों पर ड्रोन हमले का सीन बनाया गया और फिर रेस्क्यू एवं राहत कार्यों का अभ्यास किया गया। इस पूरे आयोजन का उद्देश्य आम नागरिकों, सुरक्षाकर्मियों, और आपदा प्रबंधन टीमों को संभावित हवाई खतरों से निपटने के लिए प्रशिक्षित करना है।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर संतोष मीणा ने बताया कि इस अभ्यास का मकसद नागरिकों को ड्रोन और हवाई हमलों की स्थिति में सुरक्षा व्यवहार की जानकारी देना और विभिन्न विभागों की आपसी कोऑर्डिनेशन क्षमता को परखना है। उन्होंने बताया कि चिह्नित क्षेत्रों में रात को सायरन बजाकर ब्लैकआउट की सूचना दी जाएगी, और इस दौरान नागरिकों को घरों में रहने की हिदायत दी गई है।

इस अभ्यास से नगर निगम, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, फायर ब्रिगेड और आपदा प्रबंधन जैसे विभागों की तैयारियों की भी जांच की गई। आम जनता को भी इस प्रकार की मॉक ड्रिल से जागरूक किया जा रहा है ताकि किसी भी आपात स्थिति में सामूहिक बचाव और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।


Content Editor

Rahul yadav

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News