शराब के नशे में विवाद, दोस्त बना कातिल: भिवाड़ी में सोनू शर्मा हत्याकांड का खुलासा
Sunday, Aug 24, 2025-07:21 PM (IST)

जयपुर 24 अगस्त 2025। 21 अगस्त की रात टपूकडा थाना क्षेत्र के दांगनहेड़ी गांव में हुए सोनू शर्मा निर्मम हत्याकांड का भिवाड़ी पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। शराब के नशे में मामूली कहासुनी के बाद एक दोस्त ने ही सोनू शर्मा को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने हत्या के आरोपी राजवीर उर्फ जैला को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी प्रशांत किरण ने बताया कि 21 अगस्त की रात परिवादी महेंद्र शर्मा ने टपूकडा पुलिस थाने में सूचना दी कि उनके भाई सोनू शर्मा के दोस्त राजवीर उर्फ जैला ने उसे सूचना दी की सोनू को किसी ने मारपीट कर घायल कर दिया है और वह गांव के एक खाली प्लॉट में लहूलुहान हालत में पड़ा हैं। सूचना मिलने पर परिवार जन मौके पर पहुंचे और सोनू को तुरंत सीएचसी टपूकडा ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महेंद्र शर्मा के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
भिवाड़ी जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत किरन के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल साहु और वृत्ताधिकारी शिवराज सिंह के मार्गदर्शन में थानाधिकारी राजीव शर्मा की टीम ने तुरंत कार्रवाई की। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल, एमओबीऔर डॉग स्क्वॉड की मदद ली, सभी सीसीटीवी खंगाले गए।
जांच में पता चला कि मृतक सोनू शर्मा और आरोपी राजवीर उर्फ जैला, कुछ अन्य दोस्तों के साथ खाली प्लॉट में बैठकर शराब पी रहे थे। बाकी दोस्त तो चले गए, लेकिन सोनू और राजवीर वहीं रुक गए। इसी दौरान राजवीर ने सोनू से कहा कि यह मेरा इलाका है, यहाँ मेरी चलती है। इस पर सोनू ने जवाब दिया कि यह हमारी जगह है, और यहाँ हमारी ही चलेगी। यह सुनते ही राजवीर आगबबूला हो गया।
कहासुनी के बाद राजवीर ने सोनू को लात-घूंसों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। उसने सोनू के सिर पर पत्थर से भी हमला किया, जिससे वह जमीन पर गिर गए। इसके बाद भी राजवीर का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उसने सोनू की छाती पर घुटने से वार किए और उन्हें पत्थरों के ढेर में धक्का दे दिया। सिर में गंभीर चोट लगने से सोनू की मौके पर ही मौत हो गई।
गिरफ्तारी से बचने के लिए राजवीर ने खुद सोनू के भाई को फोन कर झूठी सूचना दी। पुलिस की गहन पूछताछ में राजवीर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी राजवीर उर्फ जैला (36) निवासी चौलाई की ढाणी, ग्राम बुरहेडा को गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले का खुलासा और आरोपी की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाधिकारी राजीव शर्मा, हैड कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार, दिनेश कुमार, कांस्टेबल हुकम सिंह, मनोज, अंकुर और प्रदीप शामिल थे।