परशुराम जी की तपस्थली को सिक्किम के राज्यपाल ने किया नमन, देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने भी किए दर्शन
Monday, Aug 25, 2025-07:33 PM (IST)

जयपुर/पाली, 25 अगस्त 2025 । राजसमंद और पाली जिलों की सीमा पर अरावली पर्वत श्रृंखला में स्थित एक पवित्र गुफा मंदिर श्री परशुराम महादेव कुंड धाम का सोमवार को सिक्किम राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर व पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग, राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने दौरा किया।
इस स्थल पर राज्यपाल और कैबिनेट मंत्री ने समस्त देशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि हेतु प्रार्थना की। दोनों सम्मानित अतिथियों ने भगवान शिव के दर्शन कर परशुराम जी की तपस्थली को नमन किया। पूजन के उपरांत श्रद्धालुओं को प्रसादी भी वितरित की गई। इससे पहले कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर की अगवानी की।
उन्होंने माननीय राज्यपाल का गुलदस्ता भेंटकर, फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, पूर्व सांसद पुष्प जैन, मारवाड़ जंक्शन के विधायक केसाराम चौधरी, पूनम सिंह परमार, सांसद प्रतिनिधि अनूप सिंह, शिवराज सिंह बिठिया, महेंद्र माली, मंडल अध्यक्ष हड़मत सिंह, रविकांत, शंकर सिंह काकू, नरेश ओझा सहित स्थानीय प्रशासन, पुजारीगण, श्रद्धालुजन एवं हजारों की संख्या में लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही।