बीजेपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष का भीलवाड़ा प्रवास, कार्यकर्ताओं में दिखा जबरदस्त उत्साह
Friday, Aug 08, 2025-12:58 PM (IST)

भीलवाड़ा, 8 अगस्त 2025 । भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं हरियाणा के प्रदेश प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया के एक दिवसीय भीलवाड़ा प्रवास के तहत सर्किट हाउस आगमन पर भाजपा जिला संगठन द्वारा जिला प्रमुख बरजी देवी भील, पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर के सान्निध्य में भव्य स्वागत अभिनन्दन किया गया।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि डॉ. पूनिया ने सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात कर उनके हालचाल जाने। वहीँ विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने पूनिया को पगड़ी पहना, माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंन्दन किया। कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद वे जयपुर के लिए रवाना हो गए। इससे पूर्व डॉ सतीश पूनिया आज प्रातः सुभाषनगर स्थित जैन स्थानक में महासाध्वी कुमुदलता जी के दर्शनार्थ उपस्थित हुए, जहाँ जैन समाज के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे पूर्व सभापति दिनेश शर्मा को मातृशोक होने पर उनके निवास पर श्रद्धांजलि अर्पित करने भी पहुंचे।
स्वागत अभिनन्दन के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली, उपजिला प्रमुख शंकर गुर्जर, भाजपा जिला महामंत्री भगवतीप्रसाद जोशी, राजकुमार आंचलिया, जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद त्रिपाठी, अविनाश जीनगर, जिला मंत्री सुरेन्द्र सिंह मोटरास, गोपाल तेली, अमित सारस्वत, जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल, जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया, जिला मीडिया संयोजक महावीर समदानी, जिलाध्यक्ष प्रवास प्रमुख मनोज बुलानी, सोशल मीडिया सह संयोजक मिनाक्षी नाथ, रागिनी गुप्ता, मोर्चा जिलाध्यक्ष कुलदीप शर्मा, शंकरलाल जाट, पूरण डीडवानिया, मंजू पालीवाल, मंडल अध्यक्ष रितुशेखर शर्मा, मुकेश सोनी, रमेश खोईवाल, नागेन्द्र सिंह राव, मुकेश चेचाणी, उम्मेदसिंह राठौड़, अंकित समदानी, दीपक पाराशर, शशांक बिडला, पीयूष सोनी, पंकज प्रजापत, रेखा शर्मा, मंजू पंचोली सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।