जयपुर: RTE में दाखिले न मिलने से नाराज़ अभिभावकों का 'हल्ला बोल' कल, शिक्षा संकुल पर होगा प्रदर्शन

Tuesday, Jul 22, 2025-01:09 PM (IST)

जयपुर |  राजधानी जयपुर में RTE (निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम) के तहत बच्चों के दाखिले न होने से नाराज़ अभिभावक बुधवार को शिक्षा संकुल के मुख्य द्वार पर सुबह 10 बजे जुटेंगे। संयुक्त अभिभावक संघ के नेतृत्व में अभिभावक “हल्ला बोल” प्रदर्शन करेंगे और शिक्षा विभाग एवं निजी स्कूलों के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे।

संघ के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया कि विभाग की ओर से घोषित प्रक्रिया के तहत अभिभावकों ने समय पर आवेदन किए थे। लॉटरी के जरिए जिन बच्चों का चयन हुआ, उन्हें निजी स्कूलों में दाखिला मिलना था, लेकिन अब कई स्कूल मनमानी कर दाखिले से इनकार कर रहे हैं।

6 दिन पहले दिए गए नोटिस, फिर भी नहीं सुधरे स्कूल

संघ का कहना है कि विभाग ने 17 और 18 जुलाई को शिक्षा निदेशक, जिला शिक्षा अधिकारी और बीईईओ स्तर पर निजी स्कूलों को नोटिस जारी कर दाखिला सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। लेकिन अब तक उन निर्देशों की पालना नहीं हुई है। उल्टा अधिकारी अब अभिभावकों से कह रहे हैं कि "स्कूल से लिखवाकर लाओ कि वे दाखिला नहीं दे रहे, तभी कार्रवाई होगी।"

"RTE बच्चों का संवैधानिक अधिकार है"

अभिभावकों का कहना है कि RTE के तहत शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है और यह निजी स्कूलों की मनमर्जी से नहीं चल सकता। अभिषेक जैन बिट्टू ने सवाल उठाया कि "सरकार और स्कूलों की लड़ाई की सजा बच्चों और अभिभावकों को क्यों दी जा रही है?"

प्रदर्शन में सैकड़ों अभिभावकों के शामिल होने की संभावना

संयुक्त अभिभावक संघ ने साफ किया है कि यह प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहेगा लेकिन जब तक सभी चयनित बच्चों को दाखिला नहीं मिल जाता, आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगा।

राजस्थान में RTE के तहत हर साल लाखों बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा का अवसर मिलता है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन, लॉटरी और फिर दाखिले की प्रक्रिया तय होती है। इस बार भी हजारों बच्चों का चयन हो चुका है, लेकिन कई निजी स्कूल अब उन्हें दाखिला देने से इंकार कर रहे हैं, जिससे कई परिवारों की पढ़ाई अधर में लटक गई है।


Content Editor

Sourabh Dubey

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News